दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर बोले शाहनवाज हुसैन 'सादगी का प्रतीक हैं पीएम मोदी' - भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन

प्रधानमंत्री के 69 वें जन्मदिन के अवसर पर भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सादगी का प्रतीक हैं और वो हमेशा से ही अपना जन्मदिन सादगी से मनाते आए हैं.

ईटीवी भारत से बात करते शाहनवाज हुसैन

By

Published : Sep 17, 2019, 8:02 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 11:48 PM IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर जहां अलग-अलग देश भर में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं वहीं भाजपा उनके कार्यों की बखान करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश का सर्वमान्य नेता कहा है.

पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सादगी का प्रतीक हैं. वो पीएम बनने से पहले ही सादगी पसंद हैं.

ईटीवी भारत से बात करते शाहनवाज हुसैन

उन्होंने कहा कि वह प्रधानमंत्री मोदी को युवा मोर्चा से जानते हैं और युवा मोदी और आज के 69 साल के मोदी दोनों में अगर फर्क देखें तो मोदी हमेशा निरंतर कार्य करते ही नजर आएंगे बल्कि पहले से और भी ज्यादा सजग और अपने कार्यों के प्रति अटल हैं.

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि विपक्ष के नेताओं ने भी जिस गर्मजोशी से प्रधानमंत्री को बधाई दी है उससे ऐसा लगता है कि वह नेता जो गाहे-बगाहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करते हैं वह उनकी राजनैतिक मजबूरी होती है.

पढ़ें- PM मोदी का 69वां जन्मदिन, जंगल सफारी के बाद गरूडेश्वर मंदिर में पूजा

उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और नरेंद्र मोदी एक बार फिर एक साथ नजर आएंगे और दुनिया के 2 बड़े देश के नेता एक साथ आमने-सामने होंगे.

Last Updated : Sep 30, 2019, 11:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details