दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने की इस्तीफे की पेशकश - bjp on manoj tiwari resignation

भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने अपने पद से इस्तीफा देने की पेशकश की है. इससे पहले दिल्ली विधानसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था, 'मैं नर्वस नहीं हूं. हम एक परीक्षा में शामिल हुए थे, जिसका परिणाम अब आया है.' पढ़ें पूरा विवरण....

bjp on manoj tiwari resignation
मनोज तिवारी

By

Published : Feb 12, 2020, 4:35 PM IST

Updated : Mar 1, 2020, 2:36 AM IST

नई दिल्ली : दिल्ली चुनाव में करारी शिकस्त के बाद भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने अपने पद से इस्तीफा देने की पेशकश की है.

बता दें कि कल ही दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने भी अपने पद से इस्तीफ दे दिया था.

गौरतलब है कि मंगलवार को दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी की बंपर जीत और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की करारी शिकस्त पर दिल्ली भाजपा प्रमुख मनोज तिवारी ने जनता का जनादेश स्वीकार करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया था.

मनोज ने मंगलवार की शाम आहूत प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था, 'मैं नर्वस नहीं हूं. हम एक परीक्षा में शामिल हुए थे, जिसका परिणाम अब आया है.'

तिवारी ने कहा था कि 'हम नफरत की राजनीति नहीं करते, हम 'सबका साथ सबका विकास' की राजनीति करते हैं. चुनावों के दौरान बहुत सी बातें कही जाती हैं, लेकिन हम कभी नहीं चाहते थे कि सड़कों को 60 दिनों तक अवरुद्ध किया जाए. हमने उसका कल भी विरोध किया, आज हम उसका विरोध कर रहे हैं.'

Last Updated : Mar 1, 2020, 2:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details