दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भाजपा का आरोप, मिड-डे मील के जरिए ममता कर रहीं मुस्लिम तुष्टीकरण

अल्पसंख्यक छात्रों के लिए अलग से डाइनिंग हॉल बनवाने के लिए जारी किए गए एक सर्कुलर को लेकर भाजपा ने ममता सरकार की कड़ी आलोचना की है. ईटीवी भारत से बात करते हुए भाजपा प्रवक्ता ने सीएम ममता बनर्जी पर ध्रुवीकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया है.

ईटीवी भारत से बात करते सुदेश वर्मा

By

Published : Jun 28, 2019, 5:43 PM IST

नई दिल्ली/कोलकाता: पश्चिम बंगाल में ममता सरकार द्वारा अल्पसंख्यक छात्रों के लिए अलग से डाइनिंग हॉल बनवाने के लिए एक सर्कुलर जारी किया गया. जिसपर प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय जनता पार्टी ने ममता बनर्जी पर ध्रुवीकरण करने का आरोप लगाया.

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुदेश वर्मा ने कह कि ममता बनर्जी बंगाल में विभाजन की राजनीति कर रही हैं. उन्होंने कहा कि यह वाकई शर्मनाक है कि अब स्कूल के बच्चों को भी बांटने का काम किया जा रहा है.

भाजपा प्रवक्ता ने इस पूरे मामले पर पार्टी का रुख स्पष्ट करते हुए कहा कि वो इसका विरोध करेंगे.

ईटीवी भारत से बात करते सुदेश वर्मा

पढ़ें- ममता का डैमेज कंट्रोल, मुस्लिम मेजोरिटी वाले स्कूलों के लिए सर्कुलर लिए वापस

हालांकि, विवाद को बढ़ता देख सरकार ने सर्कुलर को वापस ले लिया है. इस मामले पर स्पष्टीकरण देते हुए ममता बनर्जी ने इस सर्कुलर को पुराना बताया.

उन्होंने कहा कि यह किसी ऐसे अधिकारी की गलती है, जिसे इस बारे में पता नहीं था. उसने गलती से इस सर्कुलर को जारी कर दिया.

बता दें कि सर्कुलर में ममता सरकार ने उन सभी सरकारी या सरकार द्वारा वित्तीय सहायता प्राप्त स्कूलों की सूची मंगवाई गई है जिसमें 70 प्रतिशत या इससे ज्यादा छात्र मुस्लिम हैं.

बताया जा रहा है कि ऐसे सभी स्कूलों में ममता सरकार द्वारा अल्पसंख्यक छात्रों के लिये अलग से डाइनिंग हॉल बनवाने का प्रस्ताव है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details