नई दिल्ली : भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव में लोजपा अपना अस्तिव बचाने के लिए झूठ का सहारा ले रही है. उन्होंने कहा कि लोजपा का यह प्रयास अत्यंत निंदनीय है. उन्होंने कहा कि एलजेपी को किसी और कंधे पर बंदूक रखकर नहीं चलाना चाहिए. उन्होंने कहा कि वोट कटवा पार्टी का कोई अस्तितव नहीं है.
संबित ने कहा कि बिहार में तीन चौथाई बहुमत के साथ एनडीए की सरकार बनेगी इस बात को लेकर किसी के मन मे संशय नहीं होना चाहिए. स्पष्ट रूप से हम बताना चाहते हैं कि बिहार एनडीए में बीजेपी जेडीयू हम और वीआईपी मिलकर लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारी न कोई बी टीम है न सी टीम है.
केरल गोल्ड स्कैम को लेकर भाजपा ने कहा कि इसके तार दाऊद गैंग से जुड़े हुए हैं. उन्होंने कहा कि एनआईए की जांच में यह सामने आया है कि किस तरह दक्षिण अफ्रीका में दाऊद के गुर्गों के साथ मिलकर स्मलिंग की जा रही थी. भाजपा ने कहा कि केरल के सीएम को इस पूरे घटनाक्रम की जिम्मेदारी लेते हुए त्यागपत्र देना चाहिए.