नई दिल्ली : अरविंद केजरीवाल ने आज रामलीला मैदान में लगातार तीसरी बार बतौर दिल्ली के मुख्यमंत्री की शपथ ली. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर केजरीवाल को बधाई दी.
प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा कि मैं अरविंद केजरीवाल को आज दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के लिए बधाई देता हूं. फलदायी कार्यकाल के लिए उन्हें शुभकामना.
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने भी ट्वीट कर प्रधानमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया. उन्होंने लिखा कि शुभकामना के लिए धन्यवाद सर, काश, आप आज आ पाते, लेकिन मैं समझता हूं कि आप व्यस्त थे. हमें अब दिल्ली को सभी भारतीयों के लिए गर्व का शहर बनाने की दिशा में मिलकर काम करना चाहिए.
वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ विजय सोनकर शास्त्री ने भी केजरीवाल को अगले पांच साल विकास करने के लिए बधाई दी, साथा ही साथ उन पर निशाना भी साधा.
शास्त्री ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने पिछले साढ़े चार साल में कोई काम नहीं किया है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने सिर्फ पीएम मोदी और दिल्ली के उपराज्यपाल को कोसने का काम किया है. अंतिम के छह महीने में अरविंद केजरीवाल ने ऐसा मायाजाल फैलाया कि जनता उनकी गिरफ्त में आ गई.
पढ़ें-कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों से संयम से निपटे पुलिस : गृहमंत्री