नई दिल्ली :सुशांत सिंह राजपूत मामले में शुरू से ही भाजपा के नेता महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधते हुए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच की मांग कर रहे थे. सर्वोच्च न्यायालय ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की कथित आत्महत्या के मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कराने का आदेश दिया है, जिसे भाजपा प्रारंभिक जीत बताते हुए अब सुशांत को न्याय मिलने की उम्मीद जता रही है.
सुशांत सिंह राजपूत मामला अब मात्र एक कलाकार की मौत से जुड़ा मामला नहीं, बल्कि दो राजनीतिक पार्टियों और दो राज्यों के बीच का मामला हो चुका है. परत दर परत इसमें नित नए खुलासे हो रहे हैं. अब सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई जांच के निर्देश दे दिए हैं. इसके बाद भाजपा के नेताओं ने कोर्ट के इस आदेश का स्वागत करते हुए सुशांत को अब न्याय मिलने की उम्मीद जताई है.
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि आज सुप्रीम कोर्ट ने सुशांत सिंह राजपूत मामले में सीबीआई जांच का निर्देश दिया है. भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि अब न्याय होगा और अब उम्मीद है कि जब सीबीआई जांच करेगी तो दूध का दूध और पानी का पानी होगा.
उन्होंने कहा कि जिस तरह सुशांत सिंह मामले को महाराष्ट्र की सरकार लटका और भटका रही थी. अब इस मुद्दे पर पूरी तरह से न्याय की उम्मीद है, क्योंकि सुशांत सिंह राजपूत के चाहने वाले बहुत दिनों से मांग कर रहे थे कि सुशांत मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए. सुप्रीम कोर्ट ने जो फैसला किया है. इससे भाजपा को बेहद खुशी है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अब सीबीआई जांच करेगी और अब सुशांत सिंह राजपूत के परिवार को न्याय मिलेगा.