दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भाजपा ने कहा कि शिवाजी से मोदी की तुलना वाली किताब लेखक ने वापस ली - पार्टी के वरिष्ठ नेता

पीएम मोदी की तुलना शिवाजी से किए जाने वाली किताब खूब चर्चा में है. इसके खिलाफ प्रदर्शन भी हो रहे हैं. इसी बीच भाजपा का बयान सामने आया है जिसमें उसने कहा है कि जिस लेखक ने यह किताब लिखी, उन्होंन इसे वापस ले लिया है.

bjp-on-book-comparing-modi-shivaji
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर

By

Published : Jan 13, 2020, 11:35 PM IST

Updated : Jan 13, 2020, 11:59 PM IST

नई दिल्ली : भाजपा ने कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मराठा शासक छत्रपति शिवाजी महाराज से तुलना वाली किताब के लेखक ने अपनी किताब वापस ले ली है.

गौरतलब है कि इस किताब के कारण विरोध तेज होने के बाद पार्टी ने विवाद को शांत करने के लिए ऐसा कदम उठाया है.

पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा, 'जय भगवान गोयल (लेखक) की किताब से भाजपा का कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने निजी हैसियत से यह किताब लिखी है. उन्होंने भावनाएं आहत करने के लिए महाराष्ट्र और बाहर के लोगों से खेद भी प्रकट किया है. उन्होंने किताब वापस ले ली है. अब विवाद का अंत हो जाना चाहिए.'

प्रकाश जावडेकर का बयान

गोयल भाजपा के सदस्य हैं. महाराष्ट्र में भाजपा के प्रतिद्वंद्वियों ने इस किताब के खिलाफ पार्टी पर निशाना साधा और मराठा योद्धा के अपमान का आरोप लगाया.

पढ़ें : शिवाजी महाराज की पीएम मोदी से तुलना, भाजपा पर भड़की शिवसेना

महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस ने किताब 'आज के शिवाजी : नरेंद्र मोदी' की आलोचना की.

गौरतलब है कि विवादित किताब 'आज के शिवाजी: नरेंद्र मोदी' को बीजेपी के (सदस्य) जय भगवान गोयल ने लिखा है.

किताब के विरोध में जगह जगह प्रदर्शन चल रहे हैं. इसके खिलाफ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने सोमवार को पुणे के लालमहल इलाके के बाहर प्रदर्शन किया. वहीं संभाजी ब्रिगेड के पदाधिकारी संतोष शिंदे ने कहा कि पुस्तक को 48 घंटे में वापस लिया जाए और अगर ऐसा नहीं हुआ तो और अधिक प्रदर्शन होंगे.

Last Updated : Jan 13, 2020, 11:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details