दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

किसी भी बयान को सांप्रदायिक रंग देना, ओवैसी का काम : भाजपा

ओवैसी की ओर से पीएम मोदी के भाषण पर टिप्पणी की गई, जिस पर भाजपा ने एतराज जताया. जानें इस बारे में क्या बोले भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला......

भाजपा प्रवक्ता प्रेम शुक्ला.

By

Published : Jun 26, 2019, 4:21 PM IST

नई दिल्ली: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के नेता असदुद्दीन ओवैसी की तरफ से प्रधानमंत्री के भाषण पर की गई टिप्पणी को लेकर भाजपा ने कड़ा एतराज जताया है. इस बारे में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने ईटीवी भारत के साथ बातचीत कर अपनी प्रतिक्रिया दी.

ईटीवी भारत से बातचीत करते भाजपा प्रवक्ता प्रेम शुक्ला.

प्रेम शुक्ला ने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी शुरू से ही तमाम बातों को सांप्रदायिक रंग देते हैं और प्रधानमंत्री के भाषण को भी एक बार वह फिर से सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश कर रहे हैं.

उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री ने कांग्रेस के पूर्व नेता आरिफ मोहम्मद खान के बयान को कोट किया था जिसमें उन्होंने मुसलमानों को गटर से उठाने की बात कही थी मगर ओवैसी ने इस बयान का राजनीतिकरण करना शुरू कर दिया है.'

पढ़ें:LIVE: राज्यसभा में बोल रहे पीएम मोदी, जानिए हर अपडेट

भाजपा ने आरोप लगाया कि ओवैसी हमेशा से किसी भी बयान को सांप्रदायिक रंग देकर समाज में सांप्रदायिकता का जहर फैलाने की कोशिश करते हैं और एक बार फिर से वह राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लोकसभा में प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए भाषणों का संप्रदायकीकरण कर रहे हैं.

उन्होंने AIMIM प्रमुख को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि, 'ओवैसी रजाकारों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. रजाकार वे थे जो हैदराबाद में हिंदुओं को प्रताड़ित किया करते थे, और ओवैसी वैसे ही बातें कर रहे हैं.'

शाहबानो केस को याद करते हुए कहा, 'जहां तक असदुद्दीन ओवैसी का सवाल है कि PM मोदी शाहबानो को याद कर रहे हैं और अखलाक की बात नहीं करते. तो ओवैसी ये जान लें कि शाहबानो केस में न्याय नहीं मिला था जबकि अखलाक के केस में केंद्र की मोदी सरकार ने अखलाक के साथ मारपीट करने वालों को खिलाफ तुरंत कार्रवाई की थी और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलाई थी.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details