आसनसोल : पश्चिम बंगाल के आसनसोल के सलानपुर गांव में स्थित भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में रविवार की रात आग लग गई. भाजपा ने तृणमूल कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि उसने ही यह आग लगाई है.
पुलिस आगजनी की घटना की जांच में जुट गई है. हालांकि भाजपा का आरोप है कि दफ्तर में टीएमसी के लोगों ने आग लगाई है.
प. बंगाल : बीजेपी का आरोप, टीएमसी ने लगाई दफ्तर में आग - टीएमसी और बीजेपी
पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. जानकारी के मुताबिक आसनसोल के सालनपुर गांव में स्थित बीजेपी के दफ्तर में आग लग गई. भाजपा ने टीएमसी पर इस घटना में शामिल होने का आरोप लगाया है.
बीजेपी दफ्तर में आग
भाजपा और टीएमसी के बीच की तल्खी अब किसी से छुपी हुई नहीं है.