गुवाहाटी/माजुली :नागरिकता संशोधन विधेयक, 2019 (CAB)लोकसभा के बाद राज्यसभा से भी आसानी से पारित हो गया. इसके बाद कानून बनने का रास्ता साफ हो गया है. सरकार की ओर से मिल रहे तमाम आश्वासनों के बावजूद असम में काफी आक्रोश देखा जा रहै है. असम में गत 3-4 दिनों से लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. ताजा घटनाक्रम में असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल के खिलाफ उग्र प्रदर्शन किया गया है.
CAB के विरोध में सोनोवाल के संसदीय क्षेत्र में लोगों ने भाजपा कार्यालय पर हमला बोल दिया और जमकर तोड़-फोड़ मचाई. ऐसा ही माहौल पूरे प्रदेश में व्याप्त है.
प्रदर्शनकारियों ने असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल के डिब्रूगढ़ स्थित घर पर पथराव किया. इसके अलावा असम के ही दुलियाजन में प्रदर्शनकारियों ने केंद्रीय मंत्री रामेश्वर तेली के घर पर हमला किया और संपत्तियों को क्षतिग्रस्त कर दिया.
बता दें कि असम के गुवाहाटी और जोरहाट में सेना को बुला लिया गया है, जबकि त्रिपुरा में असम राइफल्स के जवानों को तैनात किया गया है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.