दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोरोना वायरस के मद्देनजर भाजपा एक महीने तक कोई प्रदर्शन नहीं करेगी - bjp will not hold any protest

कोरोना वायरस को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी जन सभाएं नहीं करेगी. अगर ऐसे समय में पार्टी को कोई जानकारी देनी होगी तो वरिष्ठ पार्टी नेता ज्ञापनों के जरिए सूचना देंगे.

कोरोना वायरस के मद्देनजर भाज
कोरोना वायरस के मद्देनजर भाज

By

Published : Mar 18, 2020, 1:54 PM IST

नई दिल्ली : भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने बुधवार को कहा कि पार्टी ने कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर एक महीने तक कोई प्रदर्शन या आंदोलन न करने का फैसला किया है.

उन्होंने कहा कि पार्टी जन सभाएं नहीं करेगी. अगर हमें कोई जानकारी देनी होगी तो वरिष्ठ पार्टी नेता ज्ञापनों के जरिए सूचना देंगे.

नड्डा ने कहा, 'पार्टी की सभी इकाइयों से कोरोना वायरस के संबंध में जागरूकता फैलाने के साथ साथ इस संबंध में भी जानकारी देने को कहा गया है कि क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए.'

भाजपा अध्यक्ष का यह बयान तब आया है जब एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा की संसदीय दल की बैठक में सांसदों को कोरोना वायरस के बारे में छोटे छोटे समूहों में लोगों के बीच जागरूकता फैलाने के लिए कहा तथा सुझाव दिया कि उन्हें 15 अप्रैल तक कोई भी जन आंदोलन शुरू करने से बचना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details