दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

17वीं लोकसभा : सत्र से पहले BJP संसदीय दल और राजग की बैठक

भाजपा संसदीय दल की बैठक में पीएम ने भाजपा को देश का आभारी बताया. पीएम ने ट्वीट कर भी जनता का आभार व्यक्त किया. अपने भाषण के दैरान पीएम ने देशवासियों को आश्वासन भी दिया. पढ़ें पूरी खबर....

भाजपा संसदीय दल की बैठक

By

Published : Jun 17, 2019, 12:03 AM IST

नई दिल्लीः पीएम ने देशवासियों को आश्वासन दिया कि भाजपा 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास की भावना के तहत कानून बनाएगी.

आपको बता दें पीएम ने यह आश्वासन रविवार को हुई संसदीय दल की बैठक में दिया.

गौरतलब है कि नवगठित 17वीं लोकसभा के पहले सत्र से एक दिन पहले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की भी बैठक हुई.

बैठक के बाद मोदी ने ट्वीट किया, 'लोगों के आशीर्वाद के लिए भाजपा उनकी आभारी है. हम अपने देशवासियों को आश्वस्त करते हैं कि हम जन समर्थक प्रशासन देंगे और ऐसे कानून बनाएंगे जिसमें 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास की भावना समाहित हो.'

पीएम ने बैठक में देशवासियों का आभार व्यक्त किया

लोकसभा चुनावों में हुई जबरदस्त जीत के बाद पीएम ने एक भाषण के दौरान कहा था, 'हमारा मंत्र होना चाहिए ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास.'

पढ़ेंः शाह की अध्यक्षता में BJP की राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक

सत्तारूढ़ गठबंधन की रविवार को हुई बैठक के बाद उन्होंने कहा कि 'राजग परिवार' 130 करोड़ भारतीयों के सपनों को पूरा करना चाहता है जिन्होंने गठबंधन में 'अटूट विश्वास' जताया है.

मोदी ने आगे कहा, 'हम क्षेत्रीय भावनाओं को पूरा करेंगे और देश की प्रगति के लिए अथक काम करेंगे.' उन्होंने दोनों बैठकों की तस्वीरें भी पोस्ट कीं.

देशवासियों को पीएम ने दिया आश्वासन

आपको बता दें, इससे पहले नए लोकसभा के पहले सत्र की पूर्व संध्या पर सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' के मुद्दे और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करने के लिए 19 जून को सभी दलों के प्रमुखों को बैठक के लिए आमंत्रित किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details