दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ईटीवी भारत से खास बातचीत में माथुर ने कहा- देश हित में कार्य करने का समय

ईटीवी भारत से खास बातचीत में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम माथुर ने कोरोना काल, सियासी मुद्दों और घटनाक्रम समेत कई विषयों पर बात की. इस दौरान उन्होंने गहलोत सरकार और राहुल गांधी पर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने पाली के कपड़ा उद्योग को जिंदा रखने के लिए स्थानीय श्रमिकों की मदद की बात कही.

By

Published : May 3, 2020, 6:07 PM IST

Updated : May 3, 2020, 6:12 PM IST

etvbharat
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम माथुर

पाली : कोरोना वायरस संक्रमण के बीच लगातार सियासी पारा चढ़ता जा रहा है. इन्हीं सियासी मुद्दों पर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम माथुर से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की. इस दौरान ओम माथुर ने कहा कि यह समय राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप के बजाय देश हित में कार्य करने का है.

ओम माथुर ने राजस्थान सरकार की ओर से केंद्र से सहयोग ना मिलने के आरोप संबंधी सवाल पर कहा कि अशोक गहलोत सरकार लगातार बजट की मांग कर रही है. लेकिन केंद्र की ओर से राजस्थान को हर संभव सुविधाएं प्रदान की जा रही है. राजस्थान में रहने वाले गरीब लोगों के लिए खाद्य और स्वास्थ्य सहित सुविधाओं में किसी भी प्रकार की कमी नहीं रखी गई है.

ईटीवी भारत से बातचीत करते भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम माथुर

लेकिन लंबे समय से प्रदेश सरकार की ओर से केंद्र से बजट की मांग की जा रही है. उन्होंने इस मामले में गहलोत सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि राजीव गांधी की ओर से कहे गए शब्द की "हम 100 रुपये भेजते हैं और जनता को 10 रुपये मिलते हैं" उसी परिपाटी पर गहलोत सरकार अपना काम करना चाहती है.

ये भी पढ़ें-केंद्र के बाद राज्य सरकार ने जारी की लॉकडाउन 3.0 की गाइडलाइन

बिगड़ती अर्थव्यवस्था पर बोले ओम माथुर

लॉकडाउन के बाद देश की बिगड़ती अर्थव्यवस्था पर ओम माथुर ने कहा कि यह संकटकाल पूरे विश्व में छाया हुआ है. सरकार की मंशा लोगों की सेहत को सुरक्षित रखना है. इस तरह के संकट से उबरने में समय लगेगा. लेकिन सरकार की ओर से आम जनता के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं.

ईटीवी भारत से बातचीत करते भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम माथुर

साथ ही केंद्र सरकार की ओर से राज्य सरकारों को भी अपने-अपने क्षेत्र में उद्योग को संचालित करने के लिए नियम बनाकर, उनका संचालन शुरू करने के निर्देश भी दिए गए हैं. ऐसे में अब प्रदेश सरकार की भी जिम्मेदारी बनती है कि वह अपने क्षेत्रों में उद्योग शुरू करने के लिए आवश्यक कदम उठाएं.

सभी की जिम्मेदारी सोशल डिस्टेंसिंग की पालना

भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया की ओर से सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना करते हुए निजी कार्यक्रम में भीड़ इक्ट्ठी करने का वीडियो वायरल होने के मामले पर भी माथुर ने महत्वपूर्ण बात कही. उन्होंने कहा भले ही गुलाबचंद कटारिया हो या ओम माथुर सभी को सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करनी चाहिए. इस मामले में कोई भी राजनीतिक पक्ष नहीं होना चाहिए. अभी आम जनता की सेहत ही पहली प्राथमिकता होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें-SPECIAL: लॉकडाउन में किशनगढ़ मार्बल मंडी को अब तक हुआ 8,400 करोड़ का नुकसान

राहुल गांधी पर माथुर का कटाक्ष

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ओर से लॉकडाउन में देरी के पीछे मध्य प्रदेश की सरकार को गिराने की मंशा को लेकर ओम माथुर ने कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की ओर से लोगों की सेहत को लेकर ही लॉकडाउन किया गया है. अगर राहुल गांधी मध्य प्रदेश की सरकार को लेकर इस मामले को उठा रहे हैं, तो राजस्थान सरकार ने तो केंद्र सरकार से पहले ही अपने प्रदेश में लॉकडाउन घोषित कर दिया था. इस मामले को राहुल गांधी क्यों नहीं उठा रहे.

ईटीवी भारत से बातचीत करते भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम माथुर

'रामगंज में सरकार नहीं हो पाई सफल'

ओम माथुर ने राजस्थान सरकार के भीलवाड़ा मॉडल को लेकर भी तंज कसा है. उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार की ओर से राजस्थान में भीलवाड़ा में संक्रमण को रोकने के लिए बहुत अच्छा प्रयास किया गया. लेकिन अशोक गहलोत सरकार ने रामगंज में इस प्रकार की व्यवस्था में बड़ी चूक की और इसका नतीजा जयपुर में साफ तौर पर नजर आने लगा है. उन्होंने कहा सरकार की ओर से रामगंज में भी संक्रमण रोकने के लिए सभी प्रयास किए गए, लेकिन उसमें सरकार सफल नहीं हो पाई.

ये भी पढ़ें-कोरोना संकट के बीच भाजपा ने मुख्यमंत्री को याद दिलाई ये बजट घोषणा, सराफ ने लिखा पत्र

कपड़ा उद्योग को जिंदा रखने के लिए स्थानीय श्रमिकों की मदद

पाली में कपड़ा उद्योग को शुरू करने को लेकर भी ओम माथुर ने कहा कि भारत में सभी प्रदेशों में लोग अब अपने घरों की ओर जाना चाहते हैं. जिस प्रकार से कपड़ा व्यापारी टेक्निकल स्टाफ के लिए अन्य प्रदेशों से श्रमिकों की मांग कर रहे हैं. लेकिन वर्तमान में कोई भी व्यक्ति अन्य प्रदेशों में भी संक्रमण काल में नहीं जाना चाहता. ऐसे में पाली के कपड़ा उद्योग को जिंदा रखने के लिए उद्यमियों को स्थानीय श्रमिकों की मदद से ही अपने उद्योगों को शुरू करना होगा.

Last Updated : May 3, 2020, 6:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details