दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली में पूर्ण बहुमत के साथ बनेगी भाजपा की सरकार : दुष्यंत गौतम - दिल्ली में भाजपा सरकार

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दुष्यंत गौतम ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव पर दिखाए जा रहे सभी एग्जिट पोल के नतीजे गलत साबित होंगे और इस बार  दिल्ली में बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनेगी. पढ़ें पूरी खबर.

etv bharat
दुष्यंत गौतम

By

Published : Feb 9, 2020, 3:20 PM IST

Updated : Feb 29, 2020, 6:21 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली में कल वोटिंग समाप्त हो गई, उसके बाद जितने भी एग्जिट पोल में दिखाया जा रहा है कि दिल्ली में फिर से आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी. भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दुष्यंत गौतम ने कहा कि दिल्ली में पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनेगी.

दुष्यंतने कहा कि एग्जिट पोल के नतीजों पर हम लोगों को विश्वास नहीं है. नतीजे 11 फरवरी को आएंगे और उसी पर हम लोगों को विश्वास रहेगा, दिल्ली में बहुमत के साथ एनडीए की सरकार बनने जा रही है और जो विधायक जीत कर आएंगे उसी में से कोई मुख्यमंत्री बनेगा.

दुष्यंत कुमार से ईटीवी भारत ने की बात.

उन्होंने कहा कि दिल्ली चुनाव में बीजेपी के सभी कार्यकर्ताओं ने बहुत मेहनत से काम किया है, राष्ट्रवाद, शाहीन बाग हम लोगों का मुद्दा था, लोगों के अंदर भी बीजेपी के प्रति गजब का जोश दिख रहा था, लग रहा था कि लोकसभा का चुनाव है, मोदी जी का चुनाव है.

उपाध्यक्ष ने कहा कि एग्जिट पोल के नतीजे हमेशा सही साबित नहीं होते हैं, लोकसभा चुनाव में दिखाया जा रहा था कि एनडीए 220 सीट जीतेगी, लेकिन NDA 350 सीट जीती. हरियाणा विधानसभा चुनाव में भी दिखाया जा रहा था कि कांग्रेस दो सीट जीतेगी और बीजेपी 60 सीटलेकिन बीजेपी 40 सीट जीती और कांग्रेस 30 सीट जीती.

दुष्यंत ने कहा कि असली नतीजों से पहले ही विपक्ष पूरी तरह से घबराया हुआ है, आम आदमी पार्टी अभी से ही ईवीम का मुद्दा उठा रही है और इससे तो यही लग रहा है कि आम आदमी पार्टी को पता है कि वह चुनाव हार रही है, विरोधियों में पूरी तरह से विरोधाभास है और हीनभावना नजर आ रही है.

Last Updated : Feb 29, 2020, 6:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details