दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चंडीगढ़ पहुंचे बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, सीएम जयराम ने किया स्वागत

बिहार विधानसभा चुनाव और विभिन्न राज्यों के उपचुनाव में एनडीए को मिली भारी जीत के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार को अपने गृह जिला बिलासपुर आ रहे हैं. आज सुबह जेपी नड्डा दिल्ली एयरपोर्ट से चंडीगढ़ पहुंचे. यहां हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर ने उनका स्वागत किया. इसके बाद जेपी नड्डा यहां से बिलासपुर के लिए उड़ान भरेंगे और बिलासुपर के लुहणू मैदान पहुंचेंगे.

JP nadda bilaspur tour
सीएम जयराम ठाकुर ने किया स्वागत

By

Published : Nov 21, 2020, 10:36 AM IST

Updated : Nov 21, 2020, 11:44 AM IST

चंडीगढ़/बिलासपुर: बिहार विधानसभा चुनाव और विभिन्न राज्यों के उपचुनाव में एनडीए को मिली भारी जीत के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार को अपने गृह जिला बिलासपुर आ रहे हैं. जेपी नड्डा यहां लुहणू मैदान में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. एम्स विजिट के बाद नड्डा प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ दोपहर का भोजन करेंगे. भोजन करने के बाद नड्डा 04:30 बजे अपने घर विजयपुर के लिए रवाना होंगे.

यह रहेगा नड्डा का कार्यक्रम

शनिवार सुबह सुबह जेपी नड्डा दिल्ली एयरपोर्ट से चंडीगढ़ पहुंचे. यहां चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर ने जेपी नड्डा का स्वागत किया. इसके बाद जेपी नड्डा यहां से बिलासपुर के लिए उड़ान भरेंगे और बिलासुपर के लुहणू मैदान पहुंचेंगे. जहां वे एक जनसभा को संबोधित करेंगे.

एम्स साइट का करेंगे निरीक्षण

जनसभा के बाद सर्किट हाउस मे थोड़ी देर आराम करने के बाद नड्डा साढ़े दस बजे एम्स साइट के लिए निकलेंगे. एम्स निर्माण साइट का निरीक्षण के बाद नड्डा 11:45 बजे दोबारा सर्किट हाउस आएंगे और यहां मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ लंच करेंगे. इसके बाद जेपी नड्डा कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक करेंगे. शाम साढ़े चार बजे जेपी नड्डा अपने घर विजयपुर के लिए रवाना होंगे. इसके अलावा यह भी जानकारी मिली है कि जेपी नड्डा रविवार को परिवार के साथ शक्तिपीठ श्री नैना देवी जी के दर पर माथा टेकने जा सकते हैं. यहां मां का आशीर्वाद लेने के बाद नड्डा चंडीगढ़ के लिए रवाना होंगे. यहां हिमाचल भवन में रात को रुकने के बाद सोमवार 23 को वह दिल्ली वापस लौटेंगे.

पढ़ें:'मिशन बंगाल' में जुटे अमित शाह और नड्डा, हर महीने करेंगे दौरा

हर साल परिवार के साथ मनाते हैं दीपावली

इससे पहले जेपी नड्डा 14 नवंबर को अपने गृह जिला बिलासपुर आने वाले थे, लेकिन व्यवस्तता के चलते वे नहीं आ पाए थे. उनका कार्यक्रम स्थगित हो गया था. नड्डा हर वर्ष दीपावली का त्योहार अपने घर पर परिवार के साथ मनाते हैं, लेकिन यह पहला मौका था जब नड्डा दिवाली पर अपने घर नहीं आ पाए.

Last Updated : Nov 21, 2020, 11:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details