चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आज बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ प्रदेश में रैलियां करेंगे. हिंदुत्व और विकास के एजेंडे को धार देने में जुटे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अब हरियाणा विधानसभा चुनाव में चुनावी हवा को तेज करेंगे.
योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम
- यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम
- सुबह 11 बजे कालका विधानसभा क्षेत्र में
- दोपहर 12 बजे में नारायणगढ़ विधानसभा क्षेत्र में
- दोपहर 2 बजे जुलाना विधानसभा क्षेत्र में
- दोपहर 3.30 बजे सोनीपत विधानसभा में
बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नामांकन में भी मौजूद रहे थे. हरियाणा में हिंदुत्व, जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने आदि मुद्दों पर सभाओं के जरिए वह मतदाताओं को साधने की कोशिश करेंगे.