दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बेलेघाटा मामला : भाजपा सांसद ने एनआईए जांच के लिए शाह को लिखा पत्र - bjp mp writes to amit shah

13 अक्टूबर को शहर के बेलेघाटा इलाके में एक स्थानीय क्लब में विस्फोट से क्लब की एस्बेस्टस की छत उड़ गई थी. इस मामले की जांच के लिए भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी ने अमित शाह को पत्र लिखा है.

भाजपा सांसद ने बेलघाटा विस्फोट मामले की एनआईए जांच के लिए अमित शाह को पत्र लिखा
भाजपा सांसद ने बेलघाटा विस्फोट मामले की एनआईए जांच के लिए अमित शाह को पत्र लिखा

By

Published : Oct 16, 2020, 2:24 PM IST

कोलकाता :भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी ने इस सप्ताह की शुरुआत में यहां के बेलेघाटा इलाके में हुए विस्फोट की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) से कराने की मांग करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को एक पत्र लिखा है.

चटर्जी ने 15 अक्टूबर को शाह को एक पत्र लिख कर कहा कि एजेंसी की जांच वक्त की आवश्यकता है क्योंकि मामला जन सुरक्षा से जुड़ा है.

उन्होंने पत्र में दावा किया कि विस्फोट इंगित करता है कि विभिन्न इलाकों में विस्फोटक इकट्ठा किए गए हैं, जिनका इस्तेमाल बंगाल में आतंकवादी हमलों को अंजाम देने के लिए किया जा सकता है.

गौरतलब है कि 13 अक्टूबर को शहर के बेलेघाटा इलाके में एक स्थानीय क्लब में विस्फोट से क्लब की एस्बेस्टस की छत उड़ गई थी एवं इसकी दीवार का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था. शहर के पूर्वी हिस्से में हुए इस धमाके से लोगों में भय व्याप्त हो गया था.

इस क्लब की दूसरी मंजिल पर सुबह पांच बजे हुए धमाके में कोई हताहत नहीं हुआ था.

पढ़ें :केरल : विस्फोटक सामग्री में धमाका, दो श्रमिकों की मौत

भाजपा ने घटना की एनआईए से जांच कराने की मांग की है वहीं सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि कोलकाता पुलिस जांच करने में सक्षम है.

चटर्जी ने आरोप लगाया, 'कोलकाता पुलिस राज्य सरकार के दबाव में निष्कर्षों को दबा सकती है, जो बाद में जन सुरक्षा के लिए विनाशकारी साबित हो सकता है. उन्होंने कहा, इसलिए मैं आपसे (शाह) भारत की संप्रभुता और आंतरिक सुरक्षा को संरक्षित करने के लिए बेलेघाटा में हुए बम विस्फोट मामले की एनआईए जांच का आदेश देने का अनुरोध करती हूं.'

भाजपा सांसद ने आशंका व्यक्त की कि ये विस्फोटक अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले विभिन्न स्थानों पर एकत्रित किए जा रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details