दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

विपक्ष के कारण सेना को बार-बार देनी पड़ रही अग्निपरीक्षा : राकेश सिन्हा - कमल हासन के हिंदी बयान पर

भाजपा सांसद राकेश सिन्हा ने विपक्ष पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि भारतीय सेना को बार-बार अग्निपरीक्षा से गुजरना पड़ता है. सिन्हा ने बालाकोट के वीडियो, बिहार की बाढ़ और कमल हासन के हिन्दी पर बयान के बारे में ईटीवी भारत से विशेष बातचीत की. जानें विस्तार से उन्होंने क्या कहा ...

भाजपा सांसद राकेश सिन्हा

By

Published : Oct 4, 2019, 10:55 PM IST

Updated : Oct 7, 2019, 5:42 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय वायु सेना ने बालाकोट एयर स्ट्राइक का एक प्रमोशनल वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में एयर स्ट्राइक की तैयारियों और आतंकी कैंप तबाह करने की तस्वीरें भी हैं.

दरअसल पुलवामा में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय वायु सेना ने बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी कैंपों को तबाह किया था.

इस पूरे मसले पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत की.

सिन्हा ने विपक्ष के रवैये को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए कहा कि उसके कारण ही भारतीय सेना को बार-बार अग्निपरीक्षा से गुजरना पड़ता है.

सिन्हा ने बालाकोट के वीडियो को विपक्षी पार्टियों को जवाब देने वाला बताया.

राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने ईटीवी भारत से बिहार के बाढ़ और कमल हासन के हिंदी बयान पर विशेष बातचीत की...

बकौल सिन्हा, 'बालाकोट पर कांग्रेस बार-बार सवाल उठा रही थी और वायुसेना से सबूत मांग रही थी, इसलिए सेना को समय-समय पर वीडियो जारी करना पड़ रहा. जिससे लोगों का सेना पर विश्वास बढ़े. भारतीय सेना की विश्वसनीयता पर सवाल नहीं खड़ा किया जा सकता है.'

'यह वीडियो कांग्रेस के मुंह पर एक तमाचा है, कांग्रेस को राष्ट्र से माफी मांगनी चाहिए.'

बिहार की बाढ़ पर सिन्हा
बिहार में आयी बाढ़ के सवाल पर सिन्हा ने विपक्षी पार्टियों को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि विपक्ष इस पर राजनीति ना करे, बल्कि सहयोग करे.

भाजपा सांसद ने कहा कि जब किसी भी राज्य में आपदा आती है तो वह समय सहयोग करने का होता है. अगर विपक्ष के लोग 100 रुपये भी देते तो यह सम्मान सूचक सहयोग बाढ़ पीड़ितों के लिए होता. जिस तरह मैंने एक महीने का वेतन दान दिया है, उन्होंने अपने वेतन का कौन सा अंश बाढ़ पीड़ितों को दिया.

इसे भी पढ़ें- बालाकोट में कैसे बरसे थे बम, वायुसेना ने एयर स्ट्राइक पर जारी किया वीडियो

सिन्हा ने कहा, 'तेजस्वी यादव जैसे नेताओं से भी मैं यह कहूंगा कि घर में रहकर राजनीति ना करें बाहर निकलकर बिहार पीड़ितों की मदद करें.'

कमल हासन के हिन्दी बयान पर राकेश सिन्हा
दक्षिण के प्रख्यात फिल्म अभिनेता और संप्रति राजनीति में कदम रख चुके कमल हासन के हिन्दी पर दिए गए विवादित बयान को लेकर उन्होंने कहा कि कमल हासन में लगातार गिरावट आ रही है.

सिन्हा ने कहा, 'पहले तो वह यह बताएं कि जब वह हिन्दी फिल्मों में काम करके शोहरत और संपत्ति बटोर रहे थे, तब हिन्दी के बारे में क्या राय थी. अभी अभिनेता से नेता बनने की राह में है. मैं कमल हासन से अपेक्षा रखता हूं कि अगर उन्होंने गलती की है तो माफी मांगें, अगर गलती नहीं जान बूझकर उन्होंने ऐसा किया है तो तमिलनाडु की जनता उन्हें सजा दे.'

Last Updated : Oct 7, 2019, 5:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details