नई दिल्लीः पाकिस्तान की तरफ से कश्मीर मुद्दे पर यूएन को चिट्टी लिखी है. इस चिट्ठी में पाक ने राहुल के बयानों का जिक्र किया है. इस मुद्दे को लेकर भाजपा सांसद राकेश सिन्हा ने कहा कि राहुल गांधी को देश से माफी मांगनी चाहिए. राहुल गाधी की यह गलती नेहरू के गलती के बराबर है.
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान राहुल गांधी के पीठ पर चढ़कर संयुक्त राष्ट्र संघ (यूएन) की सवारी कर रहा है. राहुल के बयान को लेकर अब जो कांग्रेस सफाई दे रही उसका कोई फायदा नहीं है क्योकिं भारत को जो नुकसान करना था वो कर चुके.
अब राहुल कह रहे हैं कि कश्मीर भारत का आंतरिक मामला है लेकिन अब उनके इस बात के कहने से क्या फायदा है. जब पहले कुछ और कह चुके हैं.
राहुल के बयान से यूएन में भारत को फर्क नहीं पड़ेगा. क्योंकि राहुल के बयानों से पूरी दुनिया वाकिब है.