कुशीनगर : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कुशीनगर से सांसद विजय दुबे ने कहा है कि पाकिस्तान कुशीनगर जनपद सहित नेपाल सीमा से सटे भारत के अन्य जिलों में कोरोना का संक्रमण फैलाने की सजिश रच सकता है. सांसद विजय दुबे ने कहा कि नेपाल सीमा कुशीनगर जिले से सटी हुई है. यहां के हरिहरपुर, नारायनपुर, मरिचहवा आदि गांवों की पगडंडी के सहारे कुशीनगर आया जा सकता है. नेपाल का एक गांव सुस्ता और परसा के जंगल भी यहां से लगे हैं. परसा के जालिम मुखिया मौलवी की मदद से यहां पर कुछ लोग कोराना संक्रमण फैलाने की सजिश रच रहे हैं. इसको लेकर खुफिया रिपोर्ट भी है, इस कारण मैंने जिले के अलाधिकारियों को अलर्ट कर दिया है.
उन्होंने आगे कहा कि जालिम मुखिया के संरक्षण में जो 40 लोग क्वारंटाइन कराए गए हैं, वह नेपाल के नहीं हैं, बाहरी हैं. इन्हीं के जरिए वह हमारे यहां संक्रमण फैलाने का कुचक्र रच सकता है. नेपाल की सीमा चीन और भारत से लगी हुई है. इस कारण इससे खतरा लग रहा है. उधर, जालिम मुखिया ने 40 लोगों को अपनी मस्जिद में एहतियात के तौर पर रोका है. मुझे आशंका है कि वह लोग भारत में घुस कर कोरोना फैला सकते हैं.