दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लद्दाख के भाजपा सांसद बोले, 'हां, चीन ने किया कब्जा', राहुल ने दिया ऐसा जवाब - namgyal on rahul

भारत और चीन की सीमा पर तनाव को लेकर कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच जमकर बयानबाजी हो रही है. लद्दाख से भाजपा सांसद ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर तीखा हमला करते हुए कहा, 'हां, लद्दाख में चीन ने कब्जा जमाया है, लेकिन तब कांग्रेस का समय था.' इसके बाद राहुल गांधी ने आज ट्वीट कर पीएम की खामोशी पर सवाल उठाए हैं.

namgyal-on-chinese-intrusion-in-ladakh-and-india-china-faceoff
लद्दाख के भाजपा सांसद बोले, 'हां चीन ने ये इलाके कब्जाए हैं', राहुल ने दिया ऐसा जवाब

By

Published : Jun 10, 2020, 12:05 PM IST

Updated : Jun 10, 2020, 12:53 PM IST

नई दिल्ली : भाजपा सांसद जामयांग सेरिंग नामग्याल ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए लिखा, 'हां, चीन ने ये इलाके कब्‍जाए हैं.' उन्‍होंने उन जगहों की लिस्‍ट दी, जो उनके मुताबिक, कांग्रेस के शासनकाल में गंवा दी गईं. इसमें अक्‍साई चिन से लेकर पैंगनक और चबजी घाटी, दूम चेले जैसे इलाकों के नाम दिए गए हैं.

भाजपा सांसद जामयांग सेरिंग नामग्याल ने ट्वीट में लिखा कि 'हां, चीन ने ये इलाके कब्‍जाए हैं.' उन्‍होंने उन जगहों की लिस्‍ट दी, जो उनके मुताबिक, कांग्रेस के शासनकाल में गंवा दी गईं. इसमें अक्‍साई चिन से लेकर पैंगनक और चबजी घाटी, दूम चेले जैसे इलाकों का नाम दिया गया है.

नामग्‍याल ने अपने ट्वीट में दो तस्‍वीरें पोस्‍ट कीं.

भाजपा सांसद जामयांग सेरिंग नामग्याल का ट्वीट

1962 में कांग्रेस राज के दौरान अक्‍साई चिन (37,244 किलोमीटर).

यूपीए राज में 2008 तक चुमूर इलाके के तिया पैंगनक और चाबजी घाटी (250 मीटर लंबाई).

कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच जमकर बयानबाजी

2008 में चीनी सीना ने देमजोक में जोरावर किले को ध्‍वस्‍त किया.

2012 में चीनी सैनिकों ने ऑब्‍जर्विंग पॉइंट बनाया.

भारत ने दुंगटी और देमचोक के बीच दूम चेले (एंशियंट ट्रेड पॉइंट) को गंवाया.

इसका जवाब आज राहुल गांधी ने ट्वीट कर दिया. उन्होंने पूरे मुद्दे पर पीएम की खामोशी का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि चीन के साथ जारी तनाव के मुद्दे पर पीएम मोदी खामोश हैं.

इससे संबंधित खबर यहां पढ़ें

राहुल ने फिर कसा तंज, 'चीन हमारी सीमा में घुसा, खामोश और गायब हैं पीएम मोदी'

Last Updated : Jun 10, 2020, 12:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details