दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गौतम गंभीर ने कहा-कपिल मिश्रा हो या कोई और, जो हिंसा भड़काए उस पर हो कार्रवाई - डीसीपी अमित शर्मा

दिल्ली हिंसा मामले में बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह इंसान कौन है, चाहे वह कपिल मिश्रा हो या कोई भी, किसी भी पार्टी से संबंधित हो, अगर उसने कोई भड़काऊ भाषण दिया है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए.

गौतम गंभीर
गौतम गंभीर

By

Published : Feb 25, 2020, 3:27 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 12:54 PM IST

नई दिल्ली: जाफराबाद हिंसा में घायल हुए डीसीपी अमित शर्मा का हाल जानने के लिए सांसद गौतम गंभीर पटपड़गंज मैक्स अस्पताल पहुंचे. इस मौके पर गौतम गंभीर ने कहा कि हिंसा भड़काने में जो भी शामिल हैं, उस पर कार्रवाई होनी चाहिए चाहे वह कपिल मिश्रा ही क्यों न हों.

डीसीपी से मुलाकात के बाद गौतम गंभीर ने कहा कि जिस तरह से अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के भारत दौरे के दौरान जिस तरह से अचानक हिंसा हुई, वह कहीं न कही साजिश की तरफ इशारा कर रहा है. गंभीर ने कहा कि ट्रंप के दौरे के दौरान जिस तरह से प्रदर्शन हिंसक हुआ, उससे लगता है कि दुनिया में भारत की इमेज खराब करने के लिए किया गया है.

मीडिया से बात करते गंभीर.

गौतम गंभीर ने कहा कि नार्थ ईस्ट दिल्ली में जिसने भी हिंसा को भड़काने की कोशिश की है, उस पर कार्रवाई होनी चाहिए. अगर वह किसी पार्टी का नेता है, तो उस पर भी कार्रवाई करनी चाहिए. गंभीर ने कहा कि अगर कपिल मिश्रा ने भी भड़काया है, तो उन पर भी कार्रवाई होनी चाहिए.

डीसीपी की हालत स्थिर
गंभीर ने कहा कि डीसीपी अमित शर्मा की हालत स्थिर है. वह अभी आईसीयू में हैं.

Last Updated : Mar 2, 2020, 12:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details