बेंगलुरु : नवनिर्वाचित राज्यसभा सदस्य अशोक गस्ती का रायचुरु तालुका में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. उनका अंतिम संस्कार सविता समाज के अनुष्ठानों के अनुसार पोठगल गांव में किया गया. उनके बड़े बेटे ने चिता को मुखाग्नि दी. अंतिम संस्कार कोविड-19 प्रोटोकॉल के साथ किया गया. सामाजिक भागीदारी न्यूनतम थी. पुलिसकर्मियों और अन्य गणमान्य लोगों ने दिवंगत आत्मा को पुष्पांजलि और गार्ड ऑफ ऑनर दिया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताया
गस्ती के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि वह समाज के गरीब और हाशिए के वर्गों को सशक्त बनाने के लिए आतुर रहते थे. राज्यसभा सांसद अशोक गस्ती कर्नाटक में पार्टी को मजबूत करने के लिए कड़ी मेहनत करने वाले एक समर्पित कार्यकर्ता थे. उन्हें समाज के गरीब और हाशिए के वर्गों को सशक्त बनाने का जुनून था. उनके परिवार और दोस्तों के प्रति संवेदना. ओम शांति.