नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल की लड़ाई भाजपा के लिए नाक की लड़ाई बन चुकी है और हर कीमत पर भाजपा 2021 में होने वाले पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव को जीतना चाहती है और अब इस लड़ाई में कुछ महीने ही बाकी रह गए हैं. पश्चिम बंगाल में लगातार टीएमसी और भाजपा के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो रही हैं, जिसपर भाजपा का आरोप है कि टीएमसी की सरकार उनके कार्यकर्ताओं की हत्या करवा रही है.
पश्चिम बंगाल में ममता का शासन
इस संबंध में पश्चिम बंगाल के भाजपा सांसद अर्जुन सिंह ने ईटीवी भारत से बात की. उन्होंने पश्चिम बंगाल की सरकार पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में ममता का शासन, कुशासन और प्रशासन सब एक दूसरे के पर्यायवाची शब्द बन गए हैं. सरकार विरोधियों के लिए हर स्तर पर जाकर पुलिस से लेकर गुंडों से लेकर तमाम तरीके अपनाकर भारतीय जनता पार्टी के तमाम कार्यकर्ताओं की हत्या करने जा रही है या गलत मामलों में उन्हें फंसाया जा रहा है और उन्हें जेल में डाल दिया जाता है, लेकिन आप प्रतिवाद नहीं कर सकते हैं. छोटी-छोटी बच्चियों के साथ दुष्कर्म हो रहा है और उसका प्रतिवाद करने पर उनके परिवारों की हत्या की जाती है, लेकिन ममता बनर्जी को इस से कोई फर्क नहीं पड़ रहा है.
ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में रामराज्य की स्थापना की बात कही, लेकिन बंगाल में रामराज्य नहीं बल्कि रावण राज्य है और यह रावण राज्य में बंगाल को इस अवस्था में पहुंचा चुका है कि बंगाल के लोग चाहे कोरोना वायरस के महामारी की समस्या सुबह से शाम तक भटकते रहते हैं और उनका इलाज नहीं होता है.