आगर मालवाः मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले के नलखेड़ा स्थित मां बगुलमुखी मंदिर दर्शन करने पहुंचे तेलंगाना विधायक टी राजा का एक भड़काऊ बयान दिया है.
तेलंगाना विधायक टी राजा ने दिया भड़काऊ बयान टी राजा टी राजा ने कहा है कि जब तक गोहत्या पर प्रतिबंध का बिल नहीं आएगा तब तक मॉबलिंचिग भी बढ़ेगी और कसाई भी मारे जाएंगे.
उन्होंने कहा कि कुछ समुदाय ऐसे है जो हम पांच और हमारे 50 की स्कीम लेकर आगे बढ़ रहे है. प्रधानमंत्री जनसंख्या पर कानून लाने का विचार कर रहे हैं वह बहुत अच्छा है. हम उसका समर्थन करते हैं.
तेलंगाना के बीजेपी विधायक टी राजा नलखेड़ा पहुंचे थे, जहं उन्होंने प्रसिद्ध माँ बगलामुखी मंदिर में दर्शन किया और विशेष हवन भी किया.
पढ़ें-प्रौद्योगिकी क्षेत्र में भारत का अहम साझेदार हो सकता है लिथुआनिया : नायडू
सड़क मार्ग से नलखेड़ा पहुंचे विधायक टी राजा ने यह भी कहा कि कर्नाटक जैसा सत्ता परिवर्तन मध्य प्रदेश में भी होगा. आगे चलकर कांग्रेस के कई बड़े नेता और विधायक बीजेपी में आएंगे और मध्य प्रदेश में फिर से बीजेपी की सरकार बनेगी.
उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने मां बगुलामुखी से भारत के अखंड हिन्दू राष्ट्र बनने व संसार में गोहत्या पर प्रतिबंध की कामना की है.