बलिया: उत्तर प्रदेश के बैरिया से भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने अयोध्या भूमि विवाद पर फैसला देने वाले पांचों जजों की सराहना की. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सभी न्यायाधीशों को भारत रत्न दिए जाने की मांग भी की. विधायक सुरेंद्र सिंह ने असदुद्दीन ओवैसी पर भी हमला किया. विधायक सिंह ने कहा कि ओवैसी को भारत के संविधान पर भरोसा करना चाहिए. ओवैसी ऐसा नहीं करके राष्ट्रद्रोह जैसा अपराध कर रहे हैं.
विधायक सुरेंद्र सिंह अपने बैरिया स्थित आवास पर मीडिया से रूबरू हुए. उन्होंने अयोध्या भूमि विवाद मामले पर सुप्रीम कोर्ट के पांच न्यायाधीशों की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि न्यायाधीशों ने, जो फैसला दिया है, उससे भारत के सम्मान की रक्षा हुई है और संस्कृति की रक्षा हुई है.