कोलकाता : पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले में हेमताबाद के भाजपा विधायक देबेंद्र नाथ रॉय का शव बरामद किया गया है. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है.
शुरुआती जानकारी के मुताबिक सोमवार को देबेंद्र नाथ रॉय का शव गांव में उनके घर के पास बिंदाल में लटका मिला. स्थानीय लोगों का स्पष्ट मत है कि देबेंद्र नाथ की हत्या कर शव को लटका दिया गया है. इस संबंध में स्थानीय प्रशासन की तरफ से कोई जानकारी नहीं मिल सकी है.
उत्तर दिनाजपुर में भाजपा विधायक देबेंद्र नाथ रॉय की संदिग्ध हालत में मौत. बता दें कि रॉय ने हेमताबाद की अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीट से माकपा के टिकट पर विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी, लेकिन पिछले साल लोकसभा चुनाव के बाद वह भाजपा में शामिल हो गए थे.
रॉय के परिजनों ने उनकी हत्या किए जाने का संदेह व्यक्त करते हुए घटना की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने की मांग की है. परिवार के एक सदस्य ने कहा, 'हम समझते हैं कि उनकी हत्या की गई है. इस हत्या की सीबीआई जांच होनी चाहिए.'
प्रदेश भाजपा नेतृत्व ने भी रॉय की मौत को 'सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस द्वारा की गई निर्मम हत्या' करार दिया है.
राज्यपाल धनखड़ बोले- मामले की निष्पक्ष जांच हो
इस बीच पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने घटना की निंदा की और कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच की जानी चाहिए.
धनखड़ ने एक ट्वीट में कहा, ' ममता सरकार में राजनीतिक हिंसा और प्रतिशोध खत्म होने का कोई संकेत नहीं दिखाई देता. उत्तर दिनाजपुर जिले के हेमताबाद विधायक देबेंद्र नाथ रॉय की मृत्यु ने कई गंभीर मुद्दे उठा दिए हैं, जिनमें हत्या के आरोपों भी शामिल हैं. राज्य में राजनीतिक हिंसा को दबाने और सच्चाई को उजागर करने के लिए घटना की पूरी तरह निष्पक्ष जांच की जरूरत है.'
बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ का ट्वीट. भाजपा अध्यक्ष नड्डा का बंगाल सरकार पर प्रहार
उधर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि पश्चिम बंगाल के हेमताबाद से भाजपा विधायक देवेंद्र नाथ रॉय की संदिग्ध हत्या बेहद चौंकाने वाली और खेदजनक है. उन्होंने एक ट्वीट में कहा, 'यह ममता सरकार में गुंडा राज और कानून व्यवस्था की विफलता को दर्शाता है. लोग भविष्य में इस तरह की सरकार को माफ नहीं करेंगे. हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं.
भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का ट्वीट. कैलाश विजयवर्गीय बोले- घटना निंदनीय और कायरतापूर्ण
भाजपा महासचिव एवं पश्चिम बंगाल के पार्टी प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने भी घटना को 'निंदनीय और कायरतापूर्ण कृत्य' बताया और सवाल उठाया कि क्या उन्हें भाजपा में शामिल होने की सजा दी गई है.
उन्होंने ट्वीट किया, 'निंदनीय और कायरतापूर्ण कृत्य !!! ममता बनर्जी के राज में भाजपा नेताओं की हत्या का दौर थम नहीं रहा. माकपा छोड़ भाजपा में आए हेमताबाद के विधायक देबेंद्र नाथ रॉय की हत्या कर दी गई. उनका शव फंदे पर लटका मिला. क्या इनका गुनाह सिर्फ भाजपा में आना था?'
कैलाश विजयवर्गीय का ट्वीट. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को कैसे कुचला जाता है, पश्चिम बंगाल की ममता सरकार इसका जीवंत उदाहरण है. उन्होंने कहा, 'राजनीतिक मतभेदों को हिंसक तरीके से दबाया जा रहा है, लेकिन लोकतंत्र का यह माखौल ज्यादा दिन का नहीं है! आखिर ममता राज का फैसला तो जनता ही कराएगी.'
पढ़ें-बंगाल : चुनाव आयोग ने मंत्री हकीम को लेकर मुख्य सचिव से मांगी जानकारी
भाजपा ने की सीबीआई जांच की मांग
भाजपा नेता राहुल सिन्हा ने कहा, 'हम हेमताबाद के भाजपा विधायक देबेंद्र नाथ की हत्या पर सीबीआई जांच की मांग करते हैं. तृणमूल कांग्रेस इस हत्या के पीछे है और इसे आत्महत्या जैसा बना दिया. मैं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री से अनुरोध करता हूं कि हत्या के पीछे की सच्चाई का पता लगाने के लिए सीबीआई जांच का आदेश दें.'