देहरादून:उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन बड़े पर्दे पर दिखाई दे सकते हैं. चैंपियन के हथियार वाले वायरल वीडियो के बाद न सिर्फ उत्तराखंड में बल्कि पूरे देश में उनकी चर्चा हो रही है. इन्हीं सब विवादों के बाद अब उनको सलमान खान के सुपर हिट शो बिग बॉस से फोन आया है. अगर कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन हामी भरते हैं कि तो वो जल्द ही बिग बॉस के घर में दिखाई देंगे.
पढ़ें- उत्तराखंडः बीजेपी विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित
दरअसल, कुछ समय पहले ही चैंपियन का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो दोनों हाथों में चार हथियार लेकर डांस कर रहे थे. इस वीडियो में चैंपियन उत्तराखंड के लिए भी अभद्र टिप्पणी कर रहे थे. इस वीडियो के वायरल होने के कारण चैंपियन की काफी आलोचना झेलनी पड़ी. यही कारण रहा कि बीजेपी ने उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया.