पटना : राजस्थान के कोटा में फंसे बच्चों के मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें वहीं बने रहने और मदद पहुंचाने का आश्वासन दिया है. लेकिन नवादा के हिसुआ से भाजपा विधायक अनिल सिंह अपनी बेटी को कोटा से लेकर वापस आ गए. इस बाबत उनसे जब सवाल पूछा गया तो उन्होंने साफ कहा, 'मैं एक जनप्रतिनिधि के साथ-साथ पिता भी हूं.'
भाजपा विधायक ने कहा, 'अपनी बेटी को लाना लॉकडाउन का उल्लंघन नहीं है. लॉकडाउन के दौरान हमारी सरकार ने साफ तौर पर कहा कि आवश्यक हो तभी घर से निकलें. मैं जनप्रतिनिधि के साथ-साथ एक पिता भी हूं. इसलिए मुझे जरूरी लगा कि मैं अपनी बेटी को लेने कोटा जाऊं. इसके लिए मैंने प्रशासन से परमिट लिया और कोटा गया. वहां से मैं अपनी बिटिया को लेकर वापस आया हूं.'
अन्य छात्रों का क्या?
अन्य फंसे हुए छात्रों पर सरकार की प्राथमिकता के बारे में जब भाजपा नेता से पूछा गया तो उन्होंने साफ कहा कि सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. इस दौरान उन्होंने कहा कि कंप्यूटर के माध्यम से आवेदन हो रहे हैं. लोगों को इसकी जानकारी नहीं है. सरकार को जो करना चाहिए, वो कर रही है.