दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नफरत की राजनीति कर रहे सीएम येदियुरप्पा: बीजेपी विधायक यथनल - विजयपुरा के विधायक बसवराज पाटिल यथनल

विधायक बसवराज पाटिल यथनल को जान का खतरा था इस वजह से उनको पुलिस सुरक्षा मुहैया कराई गई थी, लेकिन शुक्रवार को राज्य सरकार ने उनकी सुरक्षा वापस ले ली.

bjp mla basanagowda targets cm yediyurappa
सीएम सीएम येदियुरप्पा पर हमला बोलते विधायक बसवराज पाटिल यथनल

By

Published : Jan 16, 2021, 4:23 PM IST

विजयपुरा :कर्नाटक में इन दिनों सियासी संग्राम छिड़ा हुआ है. जब से कैबिनेट विस्तार हुआ है तभी से राज्य में बगावत के सुर शुरू हो गए हैं. इसी सिलसिले में विजयपुरा के विधायक बसवराज पाटिल यथनल ने सरकार द्वारा उनकी विशेष सुरक्षा वापस लेने के सीएम के फैसले पर नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि सीएम बीएस येदियुरप्पा नफरत की राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सीएम के खिलाफ बात करने पर सुविधा खत्म कर दी जाती है.

विधायक बसवराज पाटिल यथनल ने कहा कि सीएम हिंदुत्व आधारित विधायकों को 100 करोड़ का अनुदान देने से हिचकिचा रहे हैं. इसके साथ ही वह कांग्रेस विधायक जमीर अहमद खान सहित कई को 200 करोड़ का अनुदान दे रहे हैं. बसनगौड़ा पाटिल यतनाल ने कहा कि मैं अगले सत्र में इस पर सवाल उठाऊंगा. उन्होंने फिर से सीएम बीएस येदियुरप्पा के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर की है.

सीएम के खिलाफ जताई नाराजगी

उन्होंने कर्नाटक में कैबिनेट विस्तार पर नाराजगी जताते हुए कहा कि वह सीएम से इस मामले पर बात करेंगे और पूछेंगे कि कांग्रेस विधायकों को कितना अनुदान मिलता है और बीजेपी विधायकों को कितना. उन्होंने यह भी सवाल किया कि सीएम ने हिंदू देवताओं का लगातार अपमान करने वाले कांग्रेस विधायक जमीर अहमद को 200 करोड़ रुपये का अनुदान क्यों दिया? उसी समय उन्होंने मुख्यमंत्री से पूछा कि वह उस समय क्यों चुप थे जब जमीर ने उनको अपमानित किया था.

पढ़ें:कर्नाटक: सरकार ने यतनाल की सुरक्षा वापस ली, विधायक ने जताई नाराजगी

इस बीच भारतीय जनता पार्टी के विधायक यतनाल ने मंत्री जगदीश शेट्टार के खिलाफ भी शिकायत की. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री को मंत्री पद देने की क्या जरुरत थी. युवाओं को मौका मिलना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details