विजयपुरा :कर्नाटक में इन दिनों सियासी संग्राम छिड़ा हुआ है. जब से कैबिनेट विस्तार हुआ है तभी से राज्य में बगावत के सुर शुरू हो गए हैं. इसी सिलसिले में विजयपुरा के विधायक बसवराज पाटिल यथनल ने सरकार द्वारा उनकी विशेष सुरक्षा वापस लेने के सीएम के फैसले पर नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि सीएम बीएस येदियुरप्पा नफरत की राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सीएम के खिलाफ बात करने पर सुविधा खत्म कर दी जाती है.
विधायक बसवराज पाटिल यथनल ने कहा कि सीएम हिंदुत्व आधारित विधायकों को 100 करोड़ का अनुदान देने से हिचकिचा रहे हैं. इसके साथ ही वह कांग्रेस विधायक जमीर अहमद खान सहित कई को 200 करोड़ का अनुदान दे रहे हैं. बसनगौड़ा पाटिल यतनाल ने कहा कि मैं अगले सत्र में इस पर सवाल उठाऊंगा. उन्होंने फिर से सीएम बीएस येदियुरप्पा के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर की है.
सीएम के खिलाफ जताई नाराजगी