बेंगलुरु : कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते पूरा देश लॉकडाउन है. इस दौरान सरकार ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने का भी अनुरोध किया है, लेकिन कर्नाटक के तुमकुर में इन सब के परे कुछ अलग ही नजारा देखने को मिल रहा है. यहां भाजपा विधायक भीड़भाड़ के बीच अपना जन्मदिन मनाते दिखाई दिए.
गौरतलब है कि थुरुवेकेरे निर्वाचन क्षेत्र के विधायक साहब मासाले जयराम पर सब कुछ भूलकर अपना जन्मदिन मनाने का आरोप है. दिलचस्प बात यह है कि सांसद साहब ने कुछ समय पहले कोरोना अवेयरनेस प्रोग्राम रखा था.
विधायक के जन्मदिन की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.