दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भाजपा विधायक ने लॉकडाउन में भीड़ के बीच मनाया जन्मदिन, वीडियो वायरल

लॉकडाउन के इस समय में कर्नाटक के विधायक भीड़ इकट्ठी कर अपना जन्मदिन मना रहे हैं. इस दौरान वह प्रधानमंत्री की मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग की अपील की भी धज्जियां उड़ाते नजर आए. दिलचस्प बात तो यह है कि कुछ समय पहले सांसद ने कोरोना अवेयरनेस प्रोग्राम रखा था.

bjp-mla-allegedly-celebrated-birthday-violating-lockdown-order-photos-and-video-goes-viral
भाजपा विधायक ने लॉकडाउन भूलकर मनाया जन्मदिन

By

Published : Apr 11, 2020, 11:48 AM IST

Updated : Apr 11, 2020, 12:34 PM IST

बेंगलुरु : कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते पूरा देश लॉकडाउन है. इस दौरान सरकार ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने का भी अनुरोध किया है, लेकिन कर्नाटक के तुमकुर में इन सब के परे कुछ अलग ही नजारा देखने को मिल रहा है. यहां भाजपा विधायक भीड़भाड़ के बीच अपना जन्मदिन मनाते दिखाई दिए.

गौरतलब है कि थुरुवेकेरे निर्वाचन क्षेत्र के विधायक साहब मासाले जयराम पर सब कुछ भूलकर अपना जन्मदिन मनाने का आरोप है. दिलचस्प बात यह है कि सांसद साहब ने कुछ समय पहले कोरोना अवेयरनेस प्रोग्राम रखा था.

लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाते दिखे विधायक, देखें वीडियो...

विधायक के जन्मदिन की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.

विधायक के जन्मदिवस की तस्वीर

सांसद ने इस दौरान अपने जन्मदिन पर खूब भीड़ इकट्ठी की. इस दौरान उन्होंने नकाब न पहनकर अपनी गैर जिम्मेदारी भी पेश की.

विधायक ने मनाया जन्मदिन

एमएलए का यह रवैया सोशल नेटवर्किंग पर भारी आलोचनाओं का शिकार हो रहा है.

हालांकि पुलिस ने इस संबंध में कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया है और न ही अभी तक कोई प्रतिक्रिया दी है.

जन्मदिन में दिखी भीड़
Last Updated : Apr 11, 2020, 12:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details