गाजीपुर: स्वर्गीय विधायक कृष्णानंद राय की पत्नी और मोहम्मदाबाद से विधायक अलका राय ने यूपी की अदालतों में बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को पेशी पर लाने के संदर्भ में प्रियंका गांधी को पत्र लिखा है. प्रियंका गांधी को लिखा उनका यह पत्र सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
अलका राय ने मुख्तार अंसारी पर कार्रवाई के लिए प्रियंका गांधी को लिखा पत्र
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले की मोहम्मदाबाद सीट से विधायक अलका राय ने प्रियंका गांधी को एक पत्र लिखा है. इस पत्र के जरिए उन्होंने प्रियंका गांधी पर मुख्तार अंसारी को पंजाब में संरक्षण देने का आरोप भी लगाया है. साथ ही उन्होंने मुख्तार अंसारी को सजा दिलाने के लिए सहयोग करने की अपील भी की है.
पत्र में अलका राय ने लिखा है कि 'पंजाब राज्य में आपकी सरकार मुख्तार अंसारी को खुला संरक्षण दे रही है. उत्तर प्रदेश की तमाम अदालतों में मुख्तार अंसारी को तलब किया जा रहा है, लेकिन पंजाब सरकार उसे उत्तर प्रदेश भेजने को तैयार नहीं. हर बार कोई न कोई बहाना बनाकर मुझे और मुझ जैसे सैकड़ों लोगों को इंसाफ से वंचित किया जा रहा है'. अलका राय ने लेटर में यह भी लिखा है कि 'आपके मन में थोड़ी भी संवेदना होगी तो आप न सिर्फ मेरे पत्र का जवाब देंगी, बल्कि मुख्तार अंसारी को सजा दिलाने में मदद भी करेगी'.
फिलहाल अलका राय के इस पत्र के वायरल होने पर सियासी पारा चढ़ चुका है. आपको बता दें कि पिछले दिनों गाजीपुर पुलिस मुख्तार अंसारी को अदालत में पेश करने के लिए पंजाब गई थी. लेकिन मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर पंजाब सरकार ने मुख्तार को भेजने से इंकार कर दिया. मेडिकल रिपोर्ट में मुख्तार को 3 माह के लिए बेड रेस्ट लिख दिया गया, जिससे गाजीपुर पुलिस को बेरंग वापस लौटना पड़ा था. फिलहाल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सुनवाई होनी है, लेकिन वायरल हो रहे पत्र की पुष्टि करते हुए विधायक अलका राय ने बताया कि यह पत्र उन्होंने ही प्रियंका गांधी को भेजा है.