दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बीजेपी के 'बल्लामार' विधायक के बिगड़े बोल, कहा - 'अब भी खाली हाथ नहीं घूमता' - Akash Vijayvargiya

मध्य प्रदेश के इंदौर नगर निगम अधिकारी की बल्ले से पिटाई करने वाले बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय ने एक बार फिर विवादित बयान देकर राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है. कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने बिजली कम्पनी के अधिकारियों को चेतावनी दी है.

आकाश विजयवर्गीय , भाजपा नेता मध्य प्रदेश

By

Published : Nov 4, 2019, 4:59 PM IST

भोपाल : इंदौर नगर निगम के अधिकारी की क्रिकेट बैट से पिटाई के बाद सुर्खियों में आए इंदौर विधानसभा क्रमांक तीन से भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार उन्होंने बिजली कम्पनी के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि 'अधिकारी समझ लें, कि हम अब भी खाली हाथ नहीं घूमते.'

कलेक्टर कार्यालय पर बीजेपी के प्रदर्शन के दौरान देपालपुर के पूर्व विधायक मनोज पटेल ने कहा कि अगर विद्युत विभाग के अधिकारी नहीं सुधरे तो, उन्हें कमरे में बंद किया जाएगा. इसी बात को आगे बढ़ाते हुए भाजपा विधायक और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश ने मनोज पटेल का समर्थन किया.

बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय के बिगड़े बोल.

पढ़ें - महाराष्ट्र में जल्द ही नई सरकार बनेगी : देवेंद्र फडणवीस

आकाश ने कहा कि कमरे में बंद करना तो ठीक, लेकिन विद्युत विभाग के अधिकारी समझ लें कि 'हम कभी भी खाली हाथ नहीं घूमते हैं. इसलिए आगे क्या होगा, उन्हें समझ लेना चाहिए.'

गौरतलब है कि आकाश ने कुछ माह पहले क्रिकेट बल्ले से नगर निगम के एक अधिकारी की पिटाई कर दी थी. उस घटना में उनकी गिरफ्तारी हुई थी और वह बमुश्किल जेल से रिहा हो पाए थे. अब एक बार फिर उनके विवादित बयान पर राजनीति गरमा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details