भोपाल : इंदौर नगर निगम के अधिकारी की क्रिकेट बैट से पिटाई के बाद सुर्खियों में आए इंदौर विधानसभा क्रमांक तीन से भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार उन्होंने बिजली कम्पनी के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि 'अधिकारी समझ लें, कि हम अब भी खाली हाथ नहीं घूमते.'
कलेक्टर कार्यालय पर बीजेपी के प्रदर्शन के दौरान देपालपुर के पूर्व विधायक मनोज पटेल ने कहा कि अगर विद्युत विभाग के अधिकारी नहीं सुधरे तो, उन्हें कमरे में बंद किया जाएगा. इसी बात को आगे बढ़ाते हुए भाजपा विधायक और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश ने मनोज पटेल का समर्थन किया.