रांची : संशोधित नागरिकता कानून पर केंद्रीय पशुपालन, मत्स्य एवं डेयरी विकास मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि भारत में जो काम मुगलों और अंग्रेजों ने नहीं किया, वह काम राहुल गांधी और टुकड़े-टुकड़े गैंग कर रहे हैं.
केंद्रीय मंत्री ने इसके साथ ही यह भी कहा कि राहुल को घुसपैठियों से ज्यादा प्रेम है तो वह उन्हें इटली ले जाएं.
भाजपा प्रदेश कार्यालय में संशोधित नागरिकता कानून पर शनिवार को एक संवाददाता सम्मेलन में गिरिराज ने कहा कि जो भारत के हैं, उन्हें इस कानून से कोई तकलीफ नहीं है और तकलीफ है तो केवल कांग्रेस और टुकड़े टुकड़े गैंग को.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जो पाप किये हैं, भाजपा सरकार उसे धोने का काम कर रही है. राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी देश में भ्रम फैला कर डर का वातावरण बना रहे हैं.
गिरिराज ने कहा, 'यह सब कांग्रेस की दोगली नीति का ही परिणाम है कि उसने धर्म के आधार पर देश का विभाजन स्वीकार किया.'
विभाजन से पाकिस्तान में बसे हिन्दू, सिख ईसाई जैन बौद्ध और पारसियों पर अत्याचार होते रहे. बहन, बेटियों की इज्जत लूटी गई, भय दिखाकर जबरन धर्मांतरण कराया गया, जिसके परिणामस्वरूप इनकी आबादी 23 प्रतिशत से घटकर 3 प्रतिशत पर पहुंच गई, लेकिन उनकी रक्षा के लिए आवश्यक स्थाई कदम नहीं उठाये गए.'