दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नागरिकता कानून पर भ्रम दूर करेगी BJP, तीन करोड़ परिवारों को समझाएगी मतलब

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के बारे में लोगों को समझाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अगले 10 दिन तक व्यापक स्तर पर अभियान चलाने की योजना बनाई है. बीजेपी मुख्यालय में शनिवार को एक बैठक आहूत की गई. पढ़ें विस्तार से...

bjp-meeting-headed-by-jp-nadda
डिजाइन फोटो

By

Published : Dec 21, 2019, 4:46 PM IST

Updated : Dec 21, 2019, 11:59 PM IST

नई दिल्ली : लोगों को नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के बारे में समझाने और कई तरह की अफवाहों को दूर करने हेतु भारतीय जनता पार्टी (भाजपा ) ने अभियान चलाने की योजना बनाई है. बड़े स्तर पर बनाई गई यह व्यापक योजना 10 दिनों तक चलेगी. भाजपा कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को सीएए के बारे में जागरूक करेगी. इसी संबंध में भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर पार्टी मुख्यालय में आहूत एक बैठक की अध्यक्षता की.

गौरतलब है किनागरिकता संशोधन कानून के बारे में लोगों को समझाने के लिए बीजेपी अगले 10 दिन तक व्यापक स्तर पर अभियान चलाने की योजना बनाई है

बैठक में राष्ट्रीय नागरिक पंजीकरण (NRC) और नागरिकता संशोधन कानून, झारखंड चुनाव और दिल्ली चुनाव जैसे तमाम मुद्दों पर चर्चा की गई.

CAA को लेकर भाजपा नेताओं की बैठक

बैठक के बाद भाजपा महासचिव भूपेंद्र यादव ने मीडिया को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी द्वारा भारत के आंतरिक विषयों में यूएन को लेकर जो बयान दिया गया है मुझे लगता है उससे दुर्भाग्यपूर्ण कुछ भी नहीं हो सकता.

बैठक के बाद भूपेंद्र यादव का बयान

यादव ने आगे कहा कि हमारे द्वारा देश के हर कोने में संपर्क किया जाएगा. नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर कई जगहों पर हो रहे हिंसक प्रदर्शन के लिए बीजेपी ने कांग्रेस पार्टी को जिम्मेदार ठहराया.

संबोधित करते भूपेंद्र यादव

उन्होंने आगे कहा शशि थरूर का जो ट्वीट है वो दर्शाता है कि कॉन्ग का देश को लेकर क्या नजरिया है. देश के 600 से ज्यादा विश्वविद्यालय के पत्र और कुल 1100 लोगों ने पत्र लिखा है. हम लोग छात्रों के बीच मे भी जाएंगे और उन्हें समझायेंगे.

एनएरसी को लेकर विपक्ष द्वारा फैलाया जा रहा भ्रम सत्य नहीं.

गौरतलब है कि हाल में बने नागरिकता संशोधन कानून के बाद से ही देश में लगातार हिंसा हो रही है. इस बैठक में विपक्ष की आलोचनाओं का जवाब, शरणार्थियों को सीएए के लाभों से अवगत कराना, सीएए को पारित करवाना, सीएए को पारित करवाने में भाजपा का रोल, विपक्ष की भूमिका जैसी तमाम बातों पर चर्चा हुई.

पढ़ें : CAA के समर्थन में उतरे BJP कार्यकर्ता, घर-घर जाकर कर रहे हैं जागरूक

भाजपा का आरोप है कि नागरिकता संशोधन बिल को लेकर विपक्ष के बहकावे में आकर अल्पसंख्यक मुसलमान सरकार पर लगातार दबाव बना रहे हैं. विपक्ष इस बात की कोशिश में लगा है कि एनआरसी से होने वाली दिक्कतों को लेकर आमजन को बहकाया जाए.

इसके साथ ही लोगों के बीच भ्रम की स्थिति पैदा करने की पुरजोर कोशिश की जा रही है. ऐसे में भाजपा बार-बार यह दावा कर रही है कि एनआरसी अभी फिलहाल असम तक सीमित है, लेकिन उपद्रव रुकने का नाम नहीं ले रहा है.

वहीं सोमवार को झारखंड चुनाव के रिजल्ट आने वाले हैं, इसे लेकर भी भाजपा की बैठक में बातचीत हुई.

Last Updated : Dec 21, 2019, 11:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details