नई दिल्ली : लोगों को नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के बारे में समझाने और कई तरह की अफवाहों को दूर करने हेतु भारतीय जनता पार्टी (भाजपा ) ने अभियान चलाने की योजना बनाई है. बड़े स्तर पर बनाई गई यह व्यापक योजना 10 दिनों तक चलेगी. भाजपा कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को सीएए के बारे में जागरूक करेगी. इसी संबंध में भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर पार्टी मुख्यालय में आहूत एक बैठक की अध्यक्षता की.
गौरतलब है किनागरिकता संशोधन कानून के बारे में लोगों को समझाने के लिए बीजेपी अगले 10 दिन तक व्यापक स्तर पर अभियान चलाने की योजना बनाई है
बैठक में राष्ट्रीय नागरिक पंजीकरण (NRC) और नागरिकता संशोधन कानून, झारखंड चुनाव और दिल्ली चुनाव जैसे तमाम मुद्दों पर चर्चा की गई.
बैठक के बाद भाजपा महासचिव भूपेंद्र यादव ने मीडिया को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी द्वारा भारत के आंतरिक विषयों में यूएन को लेकर जो बयान दिया गया है मुझे लगता है उससे दुर्भाग्यपूर्ण कुछ भी नहीं हो सकता.
यादव ने आगे कहा कि हमारे द्वारा देश के हर कोने में संपर्क किया जाएगा. नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर कई जगहों पर हो रहे हिंसक प्रदर्शन के लिए बीजेपी ने कांग्रेस पार्टी को जिम्मेदार ठहराया.
उन्होंने आगे कहा शशि थरूर का जो ट्वीट है वो दर्शाता है कि कॉन्ग का देश को लेकर क्या नजरिया है. देश के 600 से ज्यादा विश्वविद्यालय के पत्र और कुल 1100 लोगों ने पत्र लिखा है. हम लोग छात्रों के बीच मे भी जाएंगे और उन्हें समझायेंगे.