नई दिल्ली/पटना : बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर इस वक्त बिहार चुनाव को लेकर एक अहम बैठक चल रही है. इसमें जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव, बिहार चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस और बिहार बीजेपी के कुछ प्रमुख नेता मौजूद है. करीब दो घंटे तक बैठक चलेगी.
देर शाम सीटों और उम्मीदवारों का एलान संभव
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग 28 अक्टूबर को होनी है. एक अक्टूबर से नामांकन शुरू हो गया है. नामांकन की आखिरी तारीख पहले चरण के लिए 8 अक्टूबर है. आज देर शाम बीजेपी यह एलान कर सकती है कि पहले चरण की किन-किन सीटों पर पार्टी चुनाव लड़ेगी और किस सीट से कौन उम्मीदवार हो सकता है.
बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक
रविवार देर शाम बीजेपी मुख्यालय में बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी. इसमें पीएम मोदी, अमित शाह समेत चुनाव समिति के तमाम लोग मौजूद थे. उस दौरान भी उम्मीदवारों के नाम पर मंथन हुआ था. कितनी सीटों पर लड़ना है इस पर चर्चा हुई. किन-किन सीटों पर लड़ा जाए इस पर भी विचार विमर्श हुआ. चुनावी रणनीति पर भी बातचीत की गई.