दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भाजपा की महिला नेता का फायरिंग वीडियो वायरल, मामला दर्ज - BJP Mahila Morcha did air firing

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिला से भाजपा की महिला मोर्चा की अध्यक्ष मंजू तिवारी को हवाई फायरिंग करना महंगा पड़ गया. पार्टी ने कार्रवाई करते हुए मंजू तिवारी को पद से बर्खास्त कर दिया है. पढे़ं खबर विस्तार से...

bjp-mahila-morcha-president-was-dismissed-from-the-party
मंजू तिवारी

By

Published : Apr 6, 2020, 4:20 PM IST

लखनऊ: बलरामपुर जिला से बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष मंजू तिवारी को हवाई फायरिंग करना महंगा पड़ गया. भारतीय जनता पार्टी ने कार्रवाई करते हुए मंजू तिवारी को पद से बर्खास्त कर दिया है. मंजू तिवारी के खिलाफ कार्रवाई का फैसला प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने लिया. वहीं हर्ष फायरिंग करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने सोमवार को इस संबंध में मुकदमा दर्ज किया.

अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्र ने सोमवार को बताया कि रविवार रात भाजपा की महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष मंजू तिवारी का हर्ष फायरिंग करते हुए वीडियो वायरल हुआ है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को संज्ञान में लिया गया है.

बीजेपी महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष ने की हवाई फायरिंग

उन्होंने बताया कि नगर कोतवाली में पुलिस ने मंजू तिवारी के खिलाफ विस्फोटक सामग्री का गलत प्रयोग करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है. मामले की जांच के आदेश दिये गये हैं. जांच के उपरांत आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि मंजू तिवारी ने बीते रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी की अपील पर कोरोना को हराने के लिए दीपक जलाने के बजाय, पति ओमप्रकाश तिवारी की लाइसेंसी रिवाल्वर से हवाई फायरिंग की थी. जिस पर भाजपा नेतृत्व ने उन्हें पहले फटकार लगाई फिर उनको पद से बर्खास्त कर दिया, हालांकि मंजू तिवारी ने इसके लिए माफी भी मांगी है.

भाजपा नेतृत्व ने इस घटना को गंभीरता से संज्ञान में लिया. कोरोना जैसी बीमारी से लड़ने के अभियान और पीएम नरेंद्र मोदी की अपील पर इस प्रकार से गैर जिम्मेदाराना कृत्य को लेकर मंजू तिवारी को पद से बर्खास्त किया.

ओडिशा : लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों से सख्ती से पेश आ रही है पुलिस

पार्टी ने यह संदेश देने की कोशिश भी की है, कि पार्टी की नीतियों सिद्धांतों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के विरुद्ध जाकर इस प्रकार की हर्ष फायरिंग करना किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details