नागपुर : महाराष्ट्र में भाजपा को फिर से करारा झटका लगा है. इस बार पार्टी को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के गढ़ नागपुर में हार का सामना करना पड़ा. भाजपा नागपुर जिला परिषद का चुनाव हार गई. यहां पर कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है.
महाराष्ट्र : आरएसएस के गढ़ में हार गई भाजपा - राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ
बीजेपी को महाराष्ट्र के नागपुर में हुए जिला परिषद के चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है. कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है. जानें पूरा विवरण
नागपुर में बीजेपी की हार
यहां हुए चुनावों में कांग्रेस को 31, जबकि भाजपा को 14 सीटें मिली हैं. एनसीपी को 10, शिवसेना को एक और अन्य को दो सीटें मिलीं.
कांग्रेस पार्टी ने भाजपा की हार पर तंज कसा है. पार्टी महासचिव मुकुल वासनिक ने कहा कि नागपुर आरएसएस का मुख्यालय है. अब यहां भी कांग्रेस को जीत मिल चुकी है. इसका मतलब है कि लोगों ने भाजपा को नकार दिया है. लोगों का मूड बदल रहा है.