नई दिल्ली: भाजपा ने आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाया है. पार्टी ने आप के खिलाफ मतदाताओं को एफएम रेडियो के विज्ञापन के जरिए भ्रमित करने का आरोप लगाया. इसके लिए भाजपा ने चुनाव आयोग के पास शिकायत दर्ज कराई है
गौरतलब है कि भाजपा ने केजरीवाल पर अवैध घुसपैठियों के संबंध में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के बयान को भी तोड़-मरोड़कर पेश करने का आरोप लगाया है. भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने चुनाव आयोग के पास एक शिकायत पत्र भेजा है. इस पत्र में उन्होंने आप के एफएम रेडियो विज्ञापन पर आपत्ति जताई है.