दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भाजपा ने केजरीवाल के खिलाफ EC में दर्ज कराई शिकायत

BJP ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने चुनाव आयोग से आप के विज्ञापन की विषय-वस्तु की समीक्षा करने का अनुरोध किया है.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल. (फाइल फोटो)

By

Published : Apr 28, 2019, 8:35 AM IST

नई दिल्ली: भाजपा ने आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाया है. पार्टी ने आप के खिलाफ मतदाताओं को एफएम रेडियो के विज्ञापन के जरिए भ्रमित करने का आरोप लगाया. इसके लिए भाजपा ने चुनाव आयोग के पास शिकायत दर्ज कराई है

गौरतलब है कि भाजपा ने केजरीवाल पर अवैध घुसपैठियों के संबंध में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के बयान को भी तोड़-मरोड़कर पेश करने का आरोप लगाया है. भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने चुनाव आयोग के पास एक शिकायत पत्र भेजा है. इस पत्र में उन्होंने आप के एफएम रेडियो विज्ञापन पर आपत्ति जताई है.

पढ़ें:1 मई से शुरू होगा CM केजरीवाल का रोड शो, तीसरे चरण के प्रचार में पहुंची AAP

भाजपा ने अपनी शिकायत में कहा, 'रेडियो विज्ञापन में दिल्ली के मुख्यमंत्री को दिल्ली के लोगों को यह कह कर उकसाते हुए सुना जा सकता है कि केंद्र सरकार दिल्ली के लोगों से हजारों करोड़ों रुपये का राजस्व वसूलती है लेकिन सिर्फ 325 करोड़ रूपये ही दिल्ली को देती है.'उन्होंने चुनाव आयोग से आप के विज्ञापन की विषय-वस्तु की समीक्षा करने का अनुरोध किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details