कोलकाता :तृणमूल कांग्रेस सांसद कल्याण बनर्जी विवादों में फंस गए हैं. आरोप है कि कल्याण ने बैरकपुर में शनिवार को एक सार्वजनिक बैठक के दौरान देवी माता सीता पर अपमानजनक टिप्पणी की.
इसे लेकर भाजपा ने उनके खिलाफ गोलबाड़ी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. तृणमूल कांग्रेस सांसद के खिलाफ भाजयुमो के आशीष जायसवाल ने शिकायत दर्ज कराई है.