मुंबई : महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा चुनाव के बाद आए नतीजों को लेकर कहा है, 'हम राज्य में गठबंधन के सबसे बड़े दल के रूप में उभरे हैं. हम अगले 5 वर्षों के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व में एक स्थिर सरकार देंगे.'
सीएम फडणवीस का यह बयान उस समय आया है, जब शिवसेना ने 50-50 फार्मूले पर भाजपा से लिखित आश्वासन मांगा है.
वस्तुतः विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद भाजपा और शिवसेना के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर खींचतान चल रही है.
बता दें कि 50-50 फार्मूले दोनों पार्टियां ढाई-ढाई साल के लिए सीएम पद अपने पास रखेंगी और शिवसेना इसी पर अड़ी हुई है. विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद विधायक दल की बैठक के बाद ठाकरे ने यह फैसला लिया था.
पढ़ें - महाराष्ट्र : सरकार बनाने में शिवसेना के साथ फंसा पेच, BJP की बैठक बुधवार को
इससे पहले शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे साफ कर चुके हैं कि वह सीएम पद पर 50 फीसदी हिस्सेदारी चाहते हैं क्योंकि चुनाव से पहले भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के साथ उनकी 50-50 फार्मूले पर बात हुई थी. उन्होंने कहा था कि अब समय आ गया है कि भाजपा अपना वादा पूरा करे.