दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र भाजपा में रार : खड़से बोले, नेतृत्व में दिखते हैं ईर्ष्या व द्वेष के लक्षण - विधानसभा चुनाव

महाराष्ट्र की सत्ता से बेदखल होने के बाद भारतीय जनता पार्टी में अब दो फाड़ होने के लक्षण दिख रहे हैं. महाराष्ट्र भाजपा के वरिष्ठ नेताओं में सबकुछ सामान्य नहीं लग रहा है. दरअसल भाजपा के वरिष्ठ नेता एकनाथ खडसे ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा है कि मौजूदा प्रदेश पार्टी नेतृत्व में 'ईर्ष्या और द्वेष' के लक्षण दिखते हैं. जानें विस्तार से क्या कुछ कहा उन्होंने...

etv bharat
एकनाथ खडसे (फाइल फोटो)

By

Published : Dec 12, 2019, 7:25 PM IST

Updated : Dec 12, 2019, 7:43 PM IST

मुंबई : महाराष्ट्र भाजपा के वरिष्ठ नेता एकनाथ खडसे ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा है कि मौजूदा प्रदेश पार्टी नेतृत्व में 'ईर्ष्या और द्वेष' के लक्षण दिखते हैं.

मुख्यमंत्री के तौर पर अपने दूसरे कार्यकाल में महज 80 घंटे तक ही कुर्सी पर रह सके देवेंद्र फडणवीस पर कटाक्ष करते हुए खडसे ने कहा कि समय- समय पर चमत्कार होता रहता है.

खडसे ने बीड जिले के पर्ली में दिवंगत भाजपा नेता गोपीनाथ मुंडे की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम से पहले मीडिया से बातचीत में यह आरोप भी दोहराया कि उनकी बेटी रोहिणी खडसे और पूर्व मंत्री पंकजा मुंडे को इस साल अक्टूबर में प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान हराने के पीछे कोई साजिश थी.

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विकास के लिए जिन लोगों ने काम किया, उनकी उपेक्षा की जा रही है और पार्टी में उनका अपमान हो रहा है. हालांकि, खडसे ने यह भी कहा कि वह भाजपा से 'नाखुश नहीं' हैं.

इसे भी पढे़ं- एकनाथ खडसे बोले - कुछ नेताओं से नाराज हूं, लेकिन शिवसेना में शामिल नहीं हो रहा

खडसे ने कहा, 'गोपीनाथ मुंडे नेक और उदार नेता थे. हालांकि, मौजूदा पार्टी नेतृत्व में 'ईर्ष्या और द्वेष' का भाव है.'

उन्होंने कहा, 'हमने कुछ लोगों पर भरोसा किया, लेकिन उन्होंने हमसे छल किया. एक महीने में ही महाराष्ट्र में 80 घंटे के मुख्यमंत्री हुए. समय-समय पर चमत्कार होता रहता है.'

उन्होंने दावा किया, 'विधानसभा चुनाव में मेरी जीत सुनिश्चित थी, लेकिन मुझे टिकट नहीं दिया गया. इसके उलट मेरी बेटी चुनाव नहीं लड़ना चाहती थी, लेकिन उसे लड़ने के लिए मजबूर किया गया.'

ओबीसी नेता खडसे ने कहा, 'एक समय भाजपा का मजाक बनाया जाता था कि यह अगड़ी जातियों और कारोबारियों की पार्टी है, लेकिन वह गोपीनाथ मुंडे थे, जिन्होंने अन्य पिछड़ा वर्ग समुदाय के लोगों को पार्टी से जोड़ने का काम किया. उन्होंने ओबीसी के कई नेताओं को उभरने और जगह बनाने में मदद की.'

गोपीनाथ मुंडे की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम को उनकी बेटी पंकजा और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने भी संबोधित किया.

Last Updated : Dec 12, 2019, 7:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details