मुंबई : महाराष्ट्र भाजपा के वरिष्ठ नेता एकनाथ खडसे ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा है कि मौजूदा प्रदेश पार्टी नेतृत्व में 'ईर्ष्या और द्वेष' के लक्षण दिखते हैं.
मुख्यमंत्री के तौर पर अपने दूसरे कार्यकाल में महज 80 घंटे तक ही कुर्सी पर रह सके देवेंद्र फडणवीस पर कटाक्ष करते हुए खडसे ने कहा कि समय- समय पर चमत्कार होता रहता है.
खडसे ने बीड जिले के पर्ली में दिवंगत भाजपा नेता गोपीनाथ मुंडे की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम से पहले मीडिया से बातचीत में यह आरोप भी दोहराया कि उनकी बेटी रोहिणी खडसे और पूर्व मंत्री पंकजा मुंडे को इस साल अक्टूबर में प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान हराने के पीछे कोई साजिश थी.
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विकास के लिए जिन लोगों ने काम किया, उनकी उपेक्षा की जा रही है और पार्टी में उनका अपमान हो रहा है. हालांकि, खडसे ने यह भी कहा कि वह भाजपा से 'नाखुश नहीं' हैं.
इसे भी पढे़ं- एकनाथ खडसे बोले - कुछ नेताओं से नाराज हूं, लेकिन शिवसेना में शामिल नहीं हो रहा