कोलकाता: भारतीय जनता पार्टी के नेता चंद्र कुमार बोस ने तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. इतना ही नहीं उन्होंने टीएमसी की तुलना आतंकी संगठन से कर डाली.
बोस ने कहा कि कल रात से मेरे पास विभिन्न बूथों से मेरे कार्यकर्ताओं के कॉल आ रहे हैं.उन्होंने कहा कि उन्हें टीएमसी के 'जिहादी' ब्रिगेड द्वारा उनको धमकी दी गई है कि अगर तुम भाजपा के बूथ एजेंट बनकर बैठे तो, तो तुम्हारी हत्या कर दी जाएगी.