दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कांग्रेस के घोषणा पत्र पर बीजेपी नेताओं ने दी प्रतिक्रिया - naqwi says lollypop to congress manifesto

कांग्रेस के घोषणा पत्र पर भाजपा नेताओं ने दी प्रतिक्रिया. नकवी ने घोषणा पत्र को बताया लॉलीपॉप. अमित शाह बोले सेना का मनोबल गिराने का प्रयास.

बीजेपी नेता (फाइल फोटो)

By

Published : Apr 2, 2019, 5:52 PM IST

Updated : Apr 2, 2019, 7:05 PM IST

नई दिल्ली: मंगलवार को कांग्रेस ने आगामी लोक सभा चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया. जिसके साथ नेताओं की बयानबाजी भी शुरु हो गई है. कांग्रेस के घोषणा पत्र को लेकर भाजपा नेताओं ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है.

कांग्रेस के घोषणा पत्र पर केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बाल नकवी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस का घोषणा पत्र शुध्द रुप से लफ्फाजी का लॉलीपॉप और वंशवाद का ' डर्टी डी' है. इतना ही नहीं नकवी ने कहा की घोषणा पत्र जारी करने से बेहतर था कि कांग्रेस जनता को अपनी पिछले 60 साल का हिसाब किताब देती.

पढ़ें-लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का घोषणापत्र जारी

वहींकांग्रेस के घोषणा पत्र पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने निशाना साधते हुए कहा कि ' इस चुनाव में कांग्रेस नेतृत्व का ये झूठदोबारा बेनकाब होगा और जनता कांग्रेस और उसके सहियोगी दलों को जोरदार जवाब देगी.


सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में 55 साल की नाकामी को अपने 55 पन्नो के घोषणा पत्र के माध्यम से व्यक्त किया है.

वहींबीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस के घोषणा पत्र प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा है.

उन्होंने कहा कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में AFSPA हटाने का वादा किया है. मैं पूछना चाहता हूँ कि कांग्रेस अध्यक्ष सीमा पर लड़ रहे जवानो को बल देना चाहते हैं या उनका मनोबल गिराना चाहते हैं.

जबकि वित्त मंत्री अरुण जेटली का कहना है कि भले ही घोषणा पत्र बनाने से पहले राहुल गांधी ने ड्राफ्टिंग समिति का गठन किया हो लेकिन इसके बाद भी लगता है कि कांग्रेस का घोषणा पत्र राहुल गांधी के दोस्त ' टुकड़े टुकड़े गैंग' ने तैयार किया है.

Last Updated : Apr 2, 2019, 7:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details