नई दिल्ली: अयोध्या मामले में मध्यस्थता कमेटी के नाकाम होने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने फैसला किया है कि वो इस मामले में 6 अगस्त से हर रोज सुनवाई करेगा.
ईटीवी बारत से बात करते केशव प्रसाद मौर्या कोर्ट के इस फैसले के बाद उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने कहा है कि अब न्यायलय हर रोज मामले की सुनवाई करेगा जिससे इस मामले पर जल्द ही फैसला हो सकेगा.
शिव प्रताप शुक्ल का ईटीवी भारत के साथ बातचीत उपमुख्यमंत्री कहा है कि अब जो अदालत ने आगे कार्रवाई का आश्वासन दिया है वह कहीं ना कहीं जनमानस के लिए एक उम्मीद जगी है उन्होंने कहा कि मंदिर के निर्माण करने की तैयारी पूरी हो चुकी है और जैसे ही फैसला आएगा राम मंदिर न्यास मंदिर के निर्माण की शुरुआत कर देगी.
पढ़ें- अयोध्या विवाद: SC का आदेश, 6 अगस्त से होगी हर दिन सुनवाई
वहीं, इस मामले पर राज्यसभा सांसद शिव प्रताप शुक्ल ने कहा है कि लोगों काफी समय से चाहत थी कि अस मुद्दे पर फैसला आए और हर रोज सुनवाई होने पर इस मुद्दे पर जल्द फैसला हो सके.
उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर सरकार को नहीं बल्कि जनता को बनाना है और जनता केवल सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार कर रही है.
बता दें कि प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने 18 जुलाई को तीन सदस्यीय मध्यस्थता समिति को कहा था कि मध्यस्थता कार्यवाही के परिणामों के बारे में 31 जुलाई या एक अगस्त तक अदालत को सूचित करें ताकि वह मामले में आगे बढ़ सके. समिति के अध्यक्ष उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश एफ एम आई कलीफुल्ला हैं.
समझा जाता है कि कलीफुल्ला समिति ने बंद कमरे में हुई मध्यस्थता कार्यवाही के बारे में बृहस्पतिवार को सीलबंद लिफाफे में रिपोर्ट सौंपी. जिसके बाद कोर्ट ने अयोध्या मामले में 6 अगस्त से हर रोज सुनवाई करने का फैसला किया है.