नई दिल्ली : भाजपा महाराष्ट्र और हरियाणा के विधानसभा चुनाव के मतदान खत्म होते ही आत्मविश्वास से लबरेज नजर आ रही है, भाजपा नेताओं ने दावा किया है कि हरियाणा में जहां 75 के पार सीटें आएंगी वहीं महाराष्ट्र में भी उनकी सरकार बनेगी.
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने यह दावा किया कि मात्र पोलिंग के बाद से ही कांग्रेस को यह पता चल गया है कि वह हार रही है. यही वजह है कि कांग्रेस अभी से ईवीएम का बहाना बना रही है.
शहनवाज हुसैन के कहा कि भाजपा को फिर से सरकार में लाने के लिए यह चुनाव हुआ है. कांग्रेस की हालत इतनी बुरी हो गई है कि कोई उनके टेबल पर झांकने वाला नहीं है. तन्हा तन्हा रह गई कांग्रेस.
शहनवाज ने कहा कि हरियाणा में भाजपा 80 से ज्यादा सीटों पर बढ़त लिए हुए है. वहींं महाराष्ट्र में एनसीपी और कांग्रेस सिंगल डिजिट में रहने वाली हैं और भजपा लगभग तीन चौथाई बहुमत से सत्ता में आएगी.
उन्होंने कहा, 'लोगों ने सीएम खट्टर और पीएम नरेंद्र मोदी का काम देख कर वोटिंग की है. हम लोगों ने प्रचार किया था और प्रधानमंत्री ने भी लोगों से वोट डालने की अपील की थी, जिसके बाद लोगों ने काफी संख्या में मतदान किया.
वस्तुतः वोटिंग के बाद ही भाजपा के नेता बढ़-चढ़कर दावे-प्रतिदावे में जुट गए हैं. दोनों राज्यों में भाजपा ही सत्तारूढ़ है.बीजेपी नेताओं को विश्वास है कि दोनों ही राज्यों में बगैर किसी दिक्कत पार्टी की सरकार बनेगी.