दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र : कितने दिन चलेगी गठबंधन सरकार, देखने वाली बात - जफर इस्लाम

महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद से ही नई सरकार बनाने को लेकर कवायद फिर जारी हो गई है. भाजपा प्रवक्ता जफर इस्लाम ने कहा कि सरकार तो वहां बन जाएगी, लेकिन एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना की सरकार राज्य में कितने दिन तक चलेगी, यह देखने वाली बात होगी. पढ़ें पूरी खबर...

etv bharat
जफर इस्लाम

By

Published : Nov 26, 2019, 8:12 PM IST

Updated : Nov 26, 2019, 8:39 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता जफर इस्लाम ने महाराष्ट्र में शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन की बनने जा रही सरकार के स्थायित्व को लेकर शंका जाहिर की है. उनका कहना है कि देखते हैं, यह सरकार वहां कितने दिन चलती है.

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को पूर्वाह्न ही महाराष्ट्र मामले भाजपा सरकार को आदेश दिया था कि बुधवार शाम पांच बजे तक वह बहुमत साबित करे. लेकिन उससे पहले ही अजित पवार ने उप मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया और देवेंद्र फडणवीस ने भी मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया.

पूरे मामले पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता जफर इस्लाम ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'अजित पवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (रांकपा) के सभी विधायकों ने समर्थन की चिट्ठी दी थी और वह चिट्ठी लेकर हमारे पास आए थे, उसी के आधार पर वहां पर भाजपा की सरकार बनी थी. लेकिन आज निजी कारणों से अजित पवार ने इस्तीफा दे दिया. उसके बाद हमारे पास पर्याप्त संख्या नहीं थी, इसलिए देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया.'

सीएम फडणवीस के इस्तीफे के बाद बीजेपी प्रवक्ता जफर इस्लाम की प्रतिक्रिया.

जफर इस्लाम ने कहा, ' हम लोगों ने सत्ता के लिए नहीं बल्कि महाराष्ट्र की भलाई के लिए सरकार बनाई थी. महाराष्ट्र की जनता ने तो भाजपा और शिवसेना को बहुमत दिया था, लेकिन शिवसेना ने मुख्यमंत्री के कुर्सी के लिए भाजपा को धोखा दे दिया.'

पढ़ें :जानें, क्यों दिया देवेंद्र फडणवीस ने इस्तीफा

जफर ने कहा कि महाराष्ट्र में भाजपा विपक्ष में बैठेगी और सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएगी. कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना की सरकार कब तक चलेगी, यह कह पाना मुश्किल है. आगे देखिए, क्या होता है.

उन्होंने कहा, 'शिवसेना की विचारधारा कांग्रेस और एनसीपी से बिल्कुल अलग है, इसलिए कितने दिन वह सरकार चला पाएगी. यह देखने वाली बात होगी.'

पढ़ें :देवेंद्र फडणवीस का इस्तीफा, विपक्ष ने साधा निशाना

उन्होंने कहा, 'बीजेपी पर आरोप लग रहा था कि भाजपा महाराष्ट्र में ऑपरेशन लोटस चला रही, लेकिन ऐसा कुछ नहीं था. अजित पवार के पास सभी एनसीपी विधायकों के समर्थन की चिट्ठी थी, बस इसीलिए हम लोगों ने सरकार बनाई, वहां पर कोई भी ऑपरेशन नहीं चल रहा था.'

Last Updated : Nov 26, 2019, 8:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details