नई दिल्लीः जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 के हटाने के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा था कि जब कश्मीर की बात की जाती है तो उसमें पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) भी शामिल रहता है. इसके बाद से पाक पीएम इमरान खान ने पीओके के दौरे पर आए थे. भाजपा प्रवक्ता विजय सोनकर शास्त्री ने कहा कि पीओके समेत पूरा कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है.
आने वाले दिनों देश के तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव है इसके अलावा उत्तर प्रदेश में भी 13 सीटों में पर उपचुनाव है. भाजपा ने चुनावी तैयारी के लिए कमर कस लिया है.
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता विजय सोनकर ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि भाजपा चुनावों में राज्य के मुद्दों को उठाएगी न कि अनुच्छेद 370 को उठाएगी.
पंडित नेहरू पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कुछ राजनीतिक घटनाओं के कारण पीओके हमसे अलग है. और हम इसके लिए संवैधानिक लड़ाई लड़ेंगे.
आगे उन्होंने कहा कि हकीकत में पीओके पाक के साथ नहीं रहना चाहता है. वहां पर धरना हो रहा है. वहां की छोड़िए पाक के कई अन्य जगह वालें लोग भी पाक के साथ नहीं रहना चाहते है.