नई दिल्ली: पाकिस्तान द्वारा आतंकी मसूद अजहर की रिहाई को लेकर भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा ) ने कड़ा एतराज जताया है. इसके साथ ही ही चेतावनी भी दी है कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासन में पाकिस्तान भारत की ओर आंख उठाने की जुर्रत करेगा तो उसका जवाब दिया जाएगा.
ईटीवी भारत से बात करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय सचिव तरुण चुग ने कहा कि पीएम मोदी ने पाकिस्तान के खिलाफ पूरे विश्व मे ऐसा मौहाल तैयार किया है जिससे पाक अंतर्राष्ट्रीय समुदाय में अलग थलग पड़ गया है.
उन्होंने कहा कि यह ही कारण है कि पाकिस्तान अपनी खुन्नस उतारने के लिए भारत पर झूठे आरोप लगा रहा है और अन्य दोशों को डोसियर सौंप रहा है.
चुग ने कहा कि चूंकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान की अब कोई नही सुन रहा तो वो अपने आतंकवादियों को रिहा कर साजिश रच रहा है.