दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

विरोध से पहले कांग्रेस को सीएए के विषय में समझना चाहिए  : सुदेश वर्मा

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुदेश वर्मा ने प्रियंका गांधी आजमगढ़ में दौरे पर कहा कि कांग्रेस के नेताओं को पहले नागरिकता कानून के बारे में ठीक से समझना चाहिए. नागरिकता कानून किसी की नागरिकता लेने वाला नहीं, बल्कि लोगों को नागरिकता देने वाला कानून है, बावजूद उसके कांग्रेस ने इसे मुद्दा बना लिया है.

cong-ko-sher-k8-sawari-nhi-karni-chahie-dot-bjp
ईटीवी भारत से बातचीत करते बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुदेश वर्मा

By

Published : Feb 12, 2020, 7:00 PM IST

Updated : Mar 1, 2020, 3:01 AM IST

नई दिल्ली : भाजपा ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा है कि कांग्रेस को शेर की सवारी नहीं करनी चाहिए. कांग्रेस इस बात से खुश हो रही है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी जीत गई भले ही कांग्रेस को 0 सीटें क्यों न मिली हों.ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुदेश वर्मा ने कहा कि जहां तक बात पी चिदंबरम की है वह जेल की हवा खा चुके हैं और अभी उन पर जांच चल रही है. प्रियंका गांधी आजमगढ़ में जाकर नागरिकता संसोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन करने वालों को समर्थन दे रही हैं.

उन्होंने महासचिव प्रियंका गांधी की आजमगढ़ में जाकर नाकरिकता संसोधन कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों के समर्थन दिखाने पर टिप्पणी करते हुए कहा है कि कांग्रेस के नेताओं को पहले नागरिकता कानून के बारे में ठीक से समझना चाहिए. नागरिकता कानून किसी की नागरिकता लेने वाला नहीं, बल्कि लोगों को नागरिकता देने वाला कानून है. बावजूद उसके कांग्रेस ने इसे मुद्दा बना लिया है.पढ़ें :दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने की इस्तीफे की पेशकश

वहीं उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी के समर्थन में उत्तर प्रदेश में उनके साथ जा रहे हैं कांग्रेस चाहे कितने भी दौरे कर ले मगर अब पार्टी पर जनता का विश्वास उठ चुका है.

Last Updated : Mar 1, 2020, 3:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details